एक्सप्लोरर
क्या पाकिस्तान में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है? पढ़िए इसको लेकर वहां क्या नियम हैं
यूं तो दुनियाभर में प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का दिन बेहद खास होता है. लेकिन, पड़ोसी देश पाकिस्तान सहित कई देशों में इस मनाने पर बैन है. आइए जानते हैं.
![यूं तो दुनियाभर में प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का दिन बेहद खास होता है. लेकिन, पड़ोसी देश पाकिस्तान सहित कई देशों में इस मनाने पर बैन है. आइए जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/7485022a78fd68b2f61a65d73f5e7f7d1676304776099580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैलेंटाइन डे 2023
1/6
![एक इस्लामिक देश होने के साथ पाकिस्तान में कई तरह की ऐसी मान्यताएं हैं जो किसी भी अन्य लोकतांत्रिक देश से भिन्न हैं. वहां की लोकल मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की हाई कोर्ट ने वैलेंटाइन डे मनाना इस्लामी शिक्षा के खिलाफ बताया था. इसलिए पाकिस्तान सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर वैलेंटाइन डे समारोह मनाने पर बैन लगा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/676612131fa9b74cf06e1a1c139eeb38bd2ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इस्लामिक देश होने के साथ पाकिस्तान में कई तरह की ऐसी मान्यताएं हैं जो किसी भी अन्य लोकतांत्रिक देश से भिन्न हैं. वहां की लोकल मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की हाई कोर्ट ने वैलेंटाइन डे मनाना इस्लामी शिक्षा के खिलाफ बताया था. इसलिए पाकिस्तान सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर वैलेंटाइन डे समारोह मनाने पर बैन लगा दिया.
2/6
![इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है और यहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं. वैलेंटाइन डे को बैन करने को लेकर अभी तक यहां कोई कानून नहीं बनाया गया है, लेकिन 14 फरवरी के दिन इस देश में कोई भी बड़ा उत्सव नहीं मनाया जाता है. हालांकि, सुराबा और मकासर में कट्टरपंथी लोगों का बोलबाला है, इसलिए वहां जरूर इस त्योहार पर कुछ बैन लगाए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/356ae74849aaf02e358644c1c725363802faf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है और यहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं. वैलेंटाइन डे को बैन करने को लेकर अभी तक यहां कोई कानून नहीं बनाया गया है, लेकिन 14 फरवरी के दिन इस देश में कोई भी बड़ा उत्सव नहीं मनाया जाता है. हालांकि, सुराबा और मकासर में कट्टरपंथी लोगों का बोलबाला है, इसलिए वहां जरूर इस त्योहार पर कुछ बैन लगाए गए हैं.
3/6
![सऊदी अरब में आज भी रूढ़िवादी सोच और परंपराएं हैं, यही वजह है कि यहां अगर आपने सार्वजनिक रूप से वैलेंटाइन डे मनाया तो आपको कड़ी सजा हो सकती है. यहां तक की आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/a1695958f9abca13d34affa929e99798cd7c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सऊदी अरब में आज भी रूढ़िवादी सोच और परंपराएं हैं, यही वजह है कि यहां अगर आपने सार्वजनिक रूप से वैलेंटाइन डे मनाया तो आपको कड़ी सजा हो सकती है. यहां तक की आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
4/6
![मलेशिया में मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है. यहां साल 2005 से ही वैलेंटाइन डे पर पाबंदी लगी हुई है. यहां बैन की सख्ती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2012 में कई होटलों में वैलेंटाइन डे मनाने की कोशिश करने पर वहां कि पुलिस ने इन होटलों में तोड़फोड़ की थी और करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/7f3c16d8029dddcdefb327e7d75bc62a9802b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलेशिया में मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है. यहां साल 2005 से ही वैलेंटाइन डे पर पाबंदी लगी हुई है. यहां बैन की सख्ती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2012 में कई होटलों में वैलेंटाइन डे मनाने की कोशिश करने पर वहां कि पुलिस ने इन होटलों में तोड़फोड़ की थी और करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया था.
5/6
![उज्बेकिस्तान में इतिहास और कल्चर बेहद खास होते हैं. यहां साल 2012 में एक फरमान जारी किया गया था कि अब से देश में कोई भी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं मनाएगा, बल्कि इस दिन बाबर का जन्मदिन मनाया जाएगा. यहां के लोग बाबर को अपना नायक मानते हैं और उसका सम्मान करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/f4935d9230585aefa9e12296fef8527350f1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उज्बेकिस्तान में इतिहास और कल्चर बेहद खास होते हैं. यहां साल 2012 में एक फरमान जारी किया गया था कि अब से देश में कोई भी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं मनाएगा, बल्कि इस दिन बाबर का जन्मदिन मनाया जाएगा. यहां के लोग बाबर को अपना नायक मानते हैं और उसका सम्मान करते हैं.
6/6
![ईरान भी एक इस्लामिक देश है और यहां के तमाम कानून कट्टरपंथी मौलवियों की इजाजत पर ही बनाए जाते हैं. यहां सरकार ने ना सिर्फ वैलेंटाइन डे पर बैन लगा रखा है, बल्कि वैलेंटाइन डे के दौरान इस्तेमाल होने वाली.चीजों के उत्पादन पर भी रोक लगा दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/950042096aad09540cb8c8b42d7a7452e4cdd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईरान भी एक इस्लामिक देश है और यहां के तमाम कानून कट्टरपंथी मौलवियों की इजाजत पर ही बनाए जाते हैं. यहां सरकार ने ना सिर्फ वैलेंटाइन डे पर बैन लगा रखा है, बल्कि वैलेंटाइन डे के दौरान इस्तेमाल होने वाली.चीजों के उत्पादन पर भी रोक लगा दी है.
Published at : 14 Feb 2023 01:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion