कहीं चिड़िया से तो कहीं अंडरआर्म में नींबू रगड़कर हैंगओवर उतारते है लोग, ये अजीबोगरीब तरीके जान चकरा जायेगा सिर!
जर्मनी में हैंगओवर उतारने के लिए रॉलमॉप्स नाम का एक खास व्यंजन बनाया जाता है. इसमें मछली की चमडी के अंदर प्याज और एक खास तरह के खीरे को भरकर बनाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनॉर्व में हैंगओवर उतारने के लिए मछली के कॉड को आई नाम के कड़वे पानी में मिलाया जाता है, फिर उसको गर्म करके बटर के साथ सर्व किया जाता है.
हैती में हैंगओवर के लिए लोग कॉर्क में कई सुईयां लगाते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से नशा कम हो जाता है.
प्यूरटो रिको में जिन्हें शराब पीनी होती है और हैंगओवर से बचना होता है, वो पीने से पहले अपने अंडरआर्म में नींबू रगड़ लेते हैं.
हंगरी में नशा उतारने के लिए ब्रैंडी के साथ स्पैरो नाम की चिड़िया मिलाई जाती है और तब उसे पिया जाता है.
फिलीपीन्स में हैंगओवर उतारने के लिए बत्तख के अंडे, जिसे बलूत भी कहते हैं, को पिलाया जाता है.
मंगोलिया में शराब का नशा उतारने के लिए टमाटर के जूस में उल्लू की आंख डालकर देते हैं उसे पिया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -