Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन इमारतों की बनावट देख हर कोई हो जाता है हैरान, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- 'वाह! क्या कारीगरी है'
फ्रांस में कान्स के पास भी एक अजीबोगरीब स्ट्रक्चर मौजूद है, जिसे 'बबल पैलेस' कहा जाता है. इसे हंगेरियन आर्किटेक्ट एंटी लोवाग ने 1975 से 1989 के बीच बनाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्विट्ज़रलैंड में भी एक अनोखा स्ट्रक्चर है, जिसे 'हॉबिट होल्स' के नाम से जाना जाता है. यह 'आर्थ हाउस मार्वल स्टाइल' का स्ट्रक्चर है और यहां लोग सालों से रह रहे हैं. यह दुनिया का सबसे असामान्य और अद्भुत घर है.
भारत के मुंबई में भी एक अनोखी बिल्डिंग है. इसे 'साइबरटेक्चर एग ऑफिस' कहा जाता है, जिसका डिज़ाइन हॉन्ग कॉन्ग की एक फर्म ने बनाया था. यह एक पर्यावरण फ्रेंडली डिज़ाइन वाली अद्भुत इंजीनियरिंग का उदाहरण है.
ओहियो सिटी, अमेरिका में एक बास्केट बिल्डिंग भी बनी हुई है. इस बिल्डिंग की इमारत टोकरी की शकल में बनी है और इसमें ऊपर की ओर पकड़ने के लिए हैंडल भी है. यह बिल्डिंग 'लोंगाबर्गर बास्केट कंपनी' का मुख्यालय है और इसका आकार मध्यम बास्केट से 160 गुना बड़ा है.
यूएई के अबू धाबू के सादियत आईलैंड में एक और अनोखी इमारत बनाई गई है. इसमें 5 पंखों के टावर की तरह की आकृति है, जो थर्मल चिमनीज़ की याद दिलाती हैं. यह इमारत एक म्यूज़ियम के रूप में काम करती है, जिसमें विभिन्न परफॉर्मेंस स्पेस स्थापित हैं.
चीन के शंघाई में रेन बिल्डिंग नामक एक और अद्भुत इमारत का निर्माण हुआ है. इसका डिज़ाइन 'कोपेनहेगन के ब्यार्के इंगल्स ग्रुप' ने बनाया था. यह भवन दो इमारतों के बीच एकत्र होने का अनोखा अनुभव प्रदान करता है और इसमें स्पोर्ट्स और वॉटर कल्चर सेंटर भी स्थापित किया गया है.
अमेरिका में एक अनोखा टेम्पल है, जिसका नाम 'इंडिपेंडेंस टेम्पल' है. इस स्थान पर लोग आते शांति और पूजा करने के लिए, लेकिन उनके बीच इस अद्भुत भवन की चर्चा होती रहती है. इस ताकतवर और स्पाइरल डिजाइन वाली इमारत की ऊंचाई लगभग 300 फीट तक है और यह अनोखी दिखती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -