कहीं जींस पहनने पर तो कहीं हील्स पहनने पर है रोक! एक जगह तो इस वक्त फ्लश करना है गैरकानूनी! यहां हैं अजीबोगरीब कानून
डेनमार्क में पब्लिक में चेहरे को ढकने वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है. सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर साल 2018 में देश की संसद ने इस कानून को लागू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिम जोंग दुनियाभर में अपने देश के लिए अजीबोगरीब कानून बनाने के लिए भी मशहूर हैं. आजकल के फैशन के इस दौर में उत्तर कोरिया में नीले रंग की जींस पर रोक है. उत्तरी कोरिया में पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव को रोकने के लिए ऐसा किया गया है.
श्रीलंका में भगवान बुद्ध के साथ सेल्फी लेना गैरकानूनी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जन आप भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं के साथ सेल्फी लेते हैं तो आपकी पीठ उनकी तरफ हो जाती है, जिसे अपमानजनक माना जाता है. इसके अलावा वहां बौद्ध प्रतिमाओं और कलाकृतियों के साथ दुर्व्यवहार करना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
ग्रीस में पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को ऐसे जूते पहन कर आने पर रोक है जो स्मारकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ग्रीक प्रागैतिहासिक और शास्त्रीय पुरावशेषों के विशेषज्ञों का कहना है कि ऊंची एड़ी के जूते ऐतिहासिक स्थलों या स्मारकों पर छेद कर सकते हैं. इसलिए इन जगहों पर इस तरह के जूते पहनने की अनुमति नहीं है.
जापान देश में विक्स का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है, क्योंकि इसमें स्यूडोफेड्रिन नाम की दवा का इस्तेमाल है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्विट्जरलैंड में रात 10 बजे के बाद टॉयलेट में फ्लश करना गैरकानूनी माना जाता है. दरअसल, इस अजीब कानून के पीछे का लॉजिक यह है कि सरकार का मनना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है. यह कितना अजीब कानून इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस कानून के चलते वहां लोगों की स्थिति कभी-कभी विचित्र हो जाती है.
थाईलैंड में पैसे पर पैर रखना गैरकानूनी माना जाता है, क्योंकि यहां नोटों पर देश के शाही परिवार की तस्वीरें छपी हुई हैं. इसलिए शाही परिवार की छवि को खराब करना गैरकानूनी है और अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है.
वैसे तो पशु पक्षियों को खाना खिलाना बहुत अच्छा काम माना जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर कबूतरों को खाना खिलाना गैरकानूनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -