देश के बड़ी समस्या का छोटा हल पश्चिम बंगाल का भांगा मेला, जानिए कैसे
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ये एक मेला इतनी बड़ी समस्या का हल कैसे हो सकता है, तो बता दें कि हर साल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लगभग 65 किलोमीटर दूर मथुरापुर में इस मेले का आयोजन होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसमें दूर-दूर से लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने आते हैं. जो उन्हें बेहद सस्ते दामों पर मिल जाते हैं. इस मेले में हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलता है. जैसे मोबाइल-टीवी इत्यादि. इन सामानों को ई-वेस्ट से ही लेकर उन्हें ठीक करके फिर बेच दिया जाता है. जो गरीब लोगों के लिए बेहद अच्छी चीज होती है.
जिसकी वजह उनकी उतनी मंहगी वस्तुओं तक पहुंच का न होना है. दरअसल इस मेले में महंगी से महंगी चीज सस्ते दामों पर मिल जाती है. जैसे यदि आपको कोई मोबाइल बाजार में 20 से 25 हजार का मिल रहा है तो वो इस मेले में 1500 से 5000 तक में मिल जाएगा.
यही वजह है कि कई लोग साल भर इस मेले का इंतजार करते हैं. उन्हें अपने काम का बहुत सा सामान इस मेले में सस्ते दामों पर मिल जाता है.
बहुत सा सामान जो लोग बेकार समझकर ई-वेस्ट में फेंक देते हैं, उसमें असल में बहुत कम सुधार की जरुरत होती है, जिसके बाद वो चीजें फिर काम करने लगती हैं. यही चीजें इस मेले की शोभा बड़ा रही हैं साथ ही ई-वेस्ट की बड़ी समस्या को छोटी मात्रा में हल भी कर रही है.बहुत सा सामान जो लोग बेकार समझकर ई-वेस्ट में फेंक देते हैं, उसमें असल में बहुत कम सुधार की जरुरत होती है, जिसके बाद वो चीजें फिर काम करने लगती हैं. यही चीजें इस मेले की शोभा बड़ा रही हैं साथ ही ई-वेस्ट की बड़ी समस्या को छोटी मात्रा में हल भी कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -