किस चीज से बनते हैं फायर फाइटर्स के कपड़े और जूते, इनमें क्यों नहीं लगती आग?
देश के सभी जिलों में आपातकाल फायर यूनिट होती है. इस फायर यूनिट का काम आपात स्थिति में कहीं पर भी आग लगने पर वहां पहुंचकर लोगों को बचाना और आग बुझाना होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनियाभर में अधिकांश जगहों पर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. कई बार इंसान की गलतियों के कारण आग लगती है, तो कई बार तापमान बढ़ने के कारण भी आग लगने की घटनाएं होती हैं.
इस दौरान सबसे पहले आग लगने वाली जगह पर लोग फायर फाइटर्स की टीम को बुलाते हैं और वो आकर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास करते हैं. इस दौरान उनके विशेष कपड़े उनकी रक्षा के लिए होते हैं.
फायर फाइटर्स आग के करीब जाकर लोगों को बचाते हैं. इतना ही नहीं ऊंची-ऊंची बिल्डिंग तक जाकर आग बुझाते हैं, लेकिन इस दौरान उनका कपड़ा, जूता कुछ भी नहीं जलता है. इतना ही नहीं कपड़े के कारण उनका शरीर भी सुरक्षित रहता है.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि फायर फाइटर्स के कपड़े किन चीजों के बने होते हैं, जो कभी जलते नहीं है. क्योंकि वो आग के अंदर तक जाकर कई बार लोगों को रेस्कयू करते हैं और आग बुझाते हैं.
बता दें कि फायर फाइटर्स टीम के कर्मचारी ड्यूपॉन्ट केवलर और नोमेक्स फाइबर से बने फायर फाइटर कपड़ों का का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि ये कपड़े अग्निशमन कर्मियों को होने वाले खतरों से विश्वसनीय सुरक्षा प्रदान करने में मदद करते हैं. ये कपड़े अत्यधिक आग और उच्च तापमान को झेलने की क्षमता रखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -