Wrestling और Boxing... जानिए दोनों खेलों में क्या अंतर होता है
Wrestling: इस खेल में दो प्रतिद्वंदियों के बीच शारीरिक लड़ाई होती है. इसमें क्लिंच फाइटिंग, थ्रो, टेक डाउन और ज्वाइंट लॉक्स इस्तेमाल किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस खेल का इतिहास 15,000 साल पुरानी फ्रांस और मिस्र की गुफाओं वाली पेंटिंग्स में देखने को मिलता है. वर्तमान में यह खेल ओलंपिक खेलों में भी शामिल है. यह इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लीन और फॉल्क रेसलिंग डिसिप्लीन, दो श्रेणियों में खेला जाता है.
इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लीन में फ्री स्टाइल रेसलिंग, ग्रेको-रोमन रेसलिंग, ग्रेपलिंग, बीच रेसलिंग आदि शामिल हैं. वहीं, Folk Wrestling एक प्रकार की पारंपरिक रेलसिंल है. इसके उदाहरण अमेरिका में अधिक देखने को मिलते हैं.
Boxing: यह एक Combat Sport है, जिसमें दो प्रतिद्वंदी एक दूसरे को पंच मारते हैं. यह Strength, Speed, Endurance और Reflexes के समन्वय का खेल है, जिसमें खिलाड़ी के अपने सामने वाले प्रतिद्वंदी को चित करना होता है.
यह खेल एक वर्गाकार रिंग में खेला जाता है, जिसमें एक रेफरी की मौजूदगी में निर्धारित समय के मैच में दोनों प्रतिद्वंदी एक-दूसरे के साथ पंच से फाइट करते हैं.
खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, उन्हें हेड गियर के साथ अन्य प्रकार के गियर भी उपलब्ध कराए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -