कुछ गाड़ियो में लिखा होता है BH , जानिए क्या होता है इसका मतलब
भारत में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन के लिए हर राज्य में परिवहन निगम होता है. जहां से व्यक्ति गाड़ी खरीदने के बाद रजिस्टर्ड प्लेट प्राप्त करता है. हर राज्य में उसके नाम से रजिस्टर्ड प्लेट बनाई जाती है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति ने मध्य प्रदेश से गाड़ी खरीदी है. तो सामान्य तौर पर उसकी गाड़ी की रजिस्टर्ड नंबर प्लेट के शुरुआती दो अक्षर होंगे एमपी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे ही भारत की अन्य राज्यों में भी शुरुआती अक्षर राज्यों के नाम को दर्शाते हैं. लेकिन अब सड़कों पर BH नंबर से शुरू होती हुई नंबर प्लेट की गाड़ियां दिखाई देने लगीं है.
क्या होता है इन BH नंबर प्लेट की गाड़ियों में और सामान्य नंबर प्लेट की गाड़ियों में अंतर. आखिर क्यों सरकार ने नई नंबर प्लेट की गाड़ियां निकली है. आइए समझते हैं.
सबसे पहले तो आपको BH जो लिखा होता है नंबर प्लेट पर इसका मतलब बताते हैं. दरअसल BH का मतलब भारत होता है. सरकार ने यह नंबर प्लेट उन कर्मचारियों के लिए बनाई है. जो काम के सिलसिले में ट्रांसफर होते रहते हैं. साल 2021 में भारत सरकार ने इन नंबर प्लेट्स को लाॅन्च किया था.
BH नंबर प्लेट से उन्हें यह सहूलियत मिलेगी कि वह भारत के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाएंगे. तब उन्हें रजिस्ट्रेशन की चिंता नहीं होगी. वह किसी भी राज्य में अपनी गाड़ी चला सकेंगे. BH से पहले नंबर प्लेट पर जो संख्या होती है वह साल की संख्या होती है. जैसे BH से पहले अगर 21 लिखा है तो इसका मतलब है की गाड़ी साल 2021 की रजिस्टर्ड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -