Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
2024 में होने जा रहे ओलंपिक में 206 एनओसी के लगभग 10,500 एथलीट भाग लेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलिट्स को सुविधाएं क्या-क्या मिलेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेरिस ओलंपिक के लिए सेंट-डेनिस, सेंट ओवेन और एल'इले-सेंट-डेनिस में फैले गांव में टीमें जाएंगी.
जहां ओलंपिक खेलों के दौरान इसमें 14,250 एथलीट और पैरालंपिक खेलों के दौरान 8,000 एथलीट रह सकेंगे.
यहां हर दिन 60,000 तक भोजन परोसा जाएगा और एथलीटों के लिए हर समय एक मेडिकल क्लिनिक उपलब्ध रहेगा.
यहां एथलिट्स के रहने के लिए सुविधाएं भी होंगी. वहीं जहां ओलंपिक के लिए खास गांव बनाया गया है वहां खेलों के बाद 2,500 नये घर, एक छात्र निवास, एक होटल, तीन हेक्टेयर का भूदृश्य पार्क, लगभग सात हेक्टेयर उद्यान और पार्क, 1,20,000 वर्गमीटर कार्यालय और नगर सेवाएं, 3,200 वर्गमीटर में दुकानें बनाई जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -