Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्टॉपओवर वीजा क्या होता है और किन्हें जारी किया जाता है, कैसे करना होता है अप्लाई?
जब आप किसी दूसरे देश में यात्रा करनेे जाते हैं तब आपको वीजा की जरुरत पड़ती है, लेकिन जब आपको वीजा कुछ ही स्मय के लिए चाहिए हो तब आप क्या करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें इसी के लिए होता है स्टार्टओवर वीजा. दररअसल ये अस्थायी पारगमन वीजा यात्रियों को सीमित अवधि के लिए किसी देश से गुजरने की अनुमति देता है.
आमतौर पर इसकी आवश्यकता उस समय होती है जब आप किसी दूसरे देश में अपने अंतिम गंतव्य की ओर जाते समय किसी देश में रुकते हैं या किसी धार्मिक यात्रा के लिए जाते हैं.
फ्लाईनास के यात्री इसकी वेबसाइट के माध्यम से स्टॉपओवर के लिए इलेक्ट्रॉनिक तौर पर आवेदन कर सकते हैं. स्टॉपओवर वीजा आवेदन स्वचालित रूप से विदेश मंत्रालय के एकीकृत राष्ट्रीय वीजा प्लेटफॉर्म पर भेज दिया जाता हैै ताकि इलेक्ट्रॉनिक वीजा को अधिकतम 4 घंटे के भीतर तुरंत संसाधित किया जा सके और जारी किया जा सके और इसे लाभार्थी को ई-मेल के माध्यम से भेजा जा सके.
हालांकि दुनिया के 62 देश ऐसे हैं जहां भारतीय बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. इन देशों में मालदीव, कतर, सोमानिया, श्रीलंका म्यांमार और कतर जैसे देशों के नाम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -