Brahmastra: परमाणु हथियार का भी 'बाप' है ब्रह्मास्त्र, ये रही 'सुपर शक्ति' वाले 7 अस्त्रों की पूरी जानकारी
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra): ब्रह्मास्त्र एक ऐसा हथियार है जो ब्रह्मांड को नष्ट करने में सक्षम है. इस अस्त्र को सृष्टि को खत्म करने और सभी प्राणियों को परास्त करने में सक्षम माना जाता है. ब्रह्मास्त्र हिंदू धर्म में वर्णित सबसे विनाशकारी, शक्तिशाली हथियार है. ये सभी हथियार भगवान ब्रह्मा द्वारा बनाए गए हैं. इसे परमाणु हथियार से भी खतरनाक माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवानर अस्त्र (Vanarastra): हिन्दू धर्म में इस अस्त्र का कहीं कोई वर्णन नहीं है. ऐसा लगता है कि इस फिल्म के लिए इस अस्त्र को गढ़ा गया है. जिसमें शाहरूख खान एक वानर के रूप में उछलते नजर आ रहे हैं. साथ ही माना जाता है कि वानर अस्त्र किसी व्यक्ति को दिव्य वानर की शक्ति देता है.
नंदी अस्त्र: नंदी अस्त्र का भी हिन्दू धर्म शास्त्रों में कोई वर्णन नहीं है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि नंदी अस्त्र का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति में एक हजार बैलों की ताकत आ जाती है.
जल अस्त्र: जल अस्त्र की मदद से दुश्मनों पर भारी पानी की बारिश की जाती है. हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार ये अस्त्र देवी-देवताओं के पास होता था. इसकी मदद से देवी-देवता भारी मात्रा में पानी बरसाकर प्रलय ला देते थे.
प्रभा अस्त्र: प्रभा का अर्थ है बहुत लाइट और किरण. इसे रोशनी का अस्त्र माना जाता है.
पवन अस्त्र: पवन अस्त्र को वायु अस्त्र भी कहा जाता है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस शस्त्र का इस्तेमाल भीषण आंधी-तूफान के लिए किया जाता था.
अग्नि अस्त्र: हिन्दू मान्यताओं के अनुसार आग्नेय अस्त्र या अग्नि अस्त्र एक विस्फोटक बाण होता है. ये अस्त्र जल के समान अग्नि बरसाकर दुश्मन को तबाह कर देता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -