एक्सप्लोरर
क्या होता है क्यूसेक? बरसात के मौसम में अक्सर सुनाई देता है ये शब्द, 1 क्यूसेक में होते हैं इतने लीटर
पिछले दिनों में, जब राजधानी दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्से भारी बारिश के कारण जलमग्न थे, तब "क्यूसेक" शब्द आपने काफी सुना होगा. आइए समझते हैं इसका मतलब क्या होता है.
क्यूसेक क्या है?
1/5

पानी का मापन कई कामों के लिए किया जाता है, जैसे कि पीने के पानी की आपूर्ति, निर्माण कार्यों में पानी का उपयोग, कृषि, उद्योग, और विभिन्न अन्य उद्योगों में. पानी की मात्रा को मापने के लिए विभिन्न इकाइयों का उपयोग किया जाता है, और इनमें से एक है "क्यूसेक" या "क्यूबिक फीट पर सेकंड".
2/5

क्यूसेक एक मात्रक इकाई होती है जिसका प्रयोग द्रव्यमान के वेग की मात्रा को दर्शाने में किया जाता है. यह इकाई बहते पानी की उस मात्रा को दिखाती है जो वह एक सेकंड के दौरान पार करता है. अगर हम कहें कि किसी नदी में पानी की मात्रा को क्यूसेक में मापा जा सकता है, तो यह हमें बताता है कि वह नदी एक सेकंड में कितना पानी पार करती है.
Published at : 07 Aug 2023 10:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट

























