आखिर हजार को K क्यों लिखते हैं कुछ लोग? क्या है इसके पीछे का लॉजिक?
हम अपनी डेली लाइफ में बहुत से शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें से कुछ के असल मतलब से अनजान रहते हैं. हम अपने आस पास के लोगों को देखकर या सुनकर उस पार्टिकुलर शब्द का इस्तेमाल करना तो शुरू कर देते हैं, लेकिन यह नहीं जानते हैं कि इस शब्द को क्यों बोला और लिखा जा रहा है. आपने देख होगा कि सोशल मीडिया पर लोग अक्सर हजार की जगह 'K' का इस्तेमाल करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपने सोशल मीडिया पर यह भी देखा होगा कि हजारों लाइक्स या सब्सक्राइबर के आगे K लिखा होता है, लेकिन क्या आपको इस K का मतलब पता है? अगर नहीं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी की हिस्ट्री बताने जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, यह शब्द ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ से निकला है, जिसका मतलब हजार होता है. ऐसा माना जाता है कि K शब्द इसी शब्द से निकला है. दरअसल, ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ का इस्तेमाल जब फ्रेंच भाषा में किया जाने लगा तो इसका मतलब हजार से बदलकर किलोग्राम हो गया था.
अगर गणित की अच्छी समझ रखते हैं तो आपको पता होगा कि जब हम किसी चीज की हजार से गुणा करते हैं तो उसे किलो कहते हैं. जैसे 1000g को 1 किलोग्राम और 1000 मीटर एक किलोमीटर कहते हैं. इसके बाद से दुनिया में कई जगह हजार की जगह K का इस्तेमाल किया जाने लगा. रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि हजार की जगह K का जिक्र बाइबल में भी है.
जब हम किलो को अंग्रेजी भाषा में लिखते हैं तो इसकी स्पेलिंग की शुरुआत K (Kilogram) से होती है. अब इसे हजार का प्रतीक माना जाता है तो ऐसे में, हम हजार की जगह K भी लिख देते हैं. जैसे - 25 हजार को 25K लिखा जा सकता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -