POK तो सुना होगा... फिर POTL, COTL, POJK किसके लिए यूज होता है?
जैसे ही 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू और कश्मीर का विभाजन हुआ, भारत को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो नए केंद्र शासित प्रदेश मिल गए. भारत सरकार ने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को अपनी नई पहचान दी जो कभी लगभग 2,22,236 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ था. हालाकि, पाकिस्तान की कई साजिशों और आक्रमणों के बाद यह 1,01,000 वर्ग किमी तक सीमित हो गया और शेष क्षेत्र पर पाकिस्तान और चीन ने अवैध कब्जा कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा लगभग 5,180 वर्ग किमी का क्षेत्र मार्च, 1963 के चीन-पाक सीमा समझौते के तहत पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को अनंतिम रूप से चीन को सौंप दिया था, जो शक्सगाम घाटी है.
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर यानी POJK में जम्मू और कश्मीर क्षेत्र से मीरपुर, मुजफ्फराबाद शामिल है, जो 13,297 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है.
लद्दाख के पाकिस्तान अधिक्रांत क्षेत्र (POTL) में गिलगित और बाल्टिस्तान शामिल हैं. POTL का कुल क्षेत्रफल लगभग 64817 वर्ग किमी है.
लद्दाख के चीन अधिक्रांत क्षेत्र (COTL) में अक्साई चिन और शक्सगाम घाटी शामिल हैं. चीनी कब्जे वाले क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल लगभग 37,555 वर्ग किमी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -