एक्सप्लोरर
ट्रेन में कितने टेंपरेचर पर चलता है AC? ये रहा जवाब
अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि एसी कम चल रहा है या ज्यादा. ऐसे में रेलवे की ओर से एक तय टेम्प्रेचर तय किया गया है, जिस रेंज में भी तापमान रखा जाता है. आइए उसके बारे में जानते हैं.

ट्रेन में कितने टेंपरेचर पर चलता है AC?
1/5

तापमान ट्रेन और ट्रेन के समय के आधार पर चेंज होता रहता है. इसके अलावा ट्रेन के एसी कोच में चलने वाले एसी का तापमान कोच पर भी निर्भर करता है. बता दें कि एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी के आधार पर भी एसी का तापमान निर्धारित होता है.
2/5

एलएचबी एसी कोचों का तापमान आम तौर पर 23 डिग्री से बढ़ाकर 25 डिग्री सेल्सियस कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत ना हो.
3/5

इसके लिए जो गैर-एलएचबी एसी कोच हैं, उनमें इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टैट्स को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस की सेटिंग के साथ अपडेट किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रेन में एसी कोच में तापमान में 25 के आसपास टेम्प्रेचर रहता है.
4/5

एसी कोच में एसी कोच के आधार पर लगाया जाता है. जैसे ICF के फर्स्ट एसी कोच में 6.7 टन का एक एसी लगाया जाता है.
5/5

वहीं, सेकंड एसी की एक बोगी में 5.2 टन के दो एसी लगे होते हैं और थर्ड एसी की एक बोगी में 7 टन के दो एसी लगाए जाते हैं.
Published at : 10 Dec 2023 01:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बिहार
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion