एक्सप्लोरर
सूट, ब्लेजर और कोट में क्या होता है अंतर, नहीं जानते होंगे आप
लोग अलग-अलग मौकों पर तरह-तरह के स्टाइलिश कपड़े ट्राई कर रहे हैं. कुछ ड्रेस ऐसी हैं जो खास मौकों पर सभी की एक कॉमन पसंद होती हैं. हम बात कर रहे हैं, सूट, कोट या फिर ब्लेजर की.

दुनिया का फैशन सेन्स बहुत तेजी से बदल रहा है. लोग अलग-अलग मौकों पर तरह-तरह के स्टाइलिश कपड़े ट्राई कर रहे हैं. कुछ कपड़े तो इतने अजीब होते हैं, जिन्हें देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. हालांकि, कुछ ड्रेस ऐसी हैं जो खास मौकों पर सभी की एक कॉमन पसंद होती हैं. हम बात कर रहे हैं, सूट, कोट या फिर ब्लेजर की.
1/6

ऑफिस मीटिंग हो या फिर पार्टी, शादी हो या और कोई फंक्शन पुरुषों के लिए सूट, कोट या फिर ब्लेजर से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं होता. ऐसे हर मौकों पर पुरुष इन्हें ही पहनना पसंद करते हैं और कोट या फिर ब्लेजर उनकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देते हैं.
2/6

हालांकि, दुनिया के बहुत से लोग सूट, कोट या फिर ब्लेजर को एक ही समझते हैं या फिर ये कहें कि इसको लेकर कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में हम आपको इन तीनों चीजों में अंतर बताएंगे.
3/6

कोट, सूट का ही हिस्सा होता है. इसके आमतौर पर औपचारिक मौकों पर ही पहना जाता है. इसमें मैचिंग की पैंट भी शामिल होती है. सीधे तौर पर कहें तो कोट सूट का ही हिस्सा होता है.
4/6

कोट आमतौर पर गहरे रंग के ही होते हैं. ये टेरीकॉट, वूलेन टेक्सटाइम में बनाया जाता है. अब सूट में भी कई डिजाइन आ चुके हैं. जैसे-टू पीस या फिर थ्री पीस.
5/6

वहीं, ब्लेजर को औपचारिक या अनौपचारिक किसी भी मौके पर पहन सकते हैं. कई लोग सामान्य दिनों में भी ब्लेजर पहनना पसंद करते हैं.
6/6

ब्लेजर के लिए मैचिंग की पैंट होना जरूरी नहीं है. इसे जींस के साथ भी मैच कराया जा सकता है. ब्लेजर लेनिन, कॉटन या कौड्रा के भी बनते हैं
Published at : 02 Feb 2025 07:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion