एक्सप्लोरर
गधे और खच्चर में क्या फर्क, चीन में सबसे ज्यादा किसकी डिमांड
गधा और खच्चर को अक्सर लोग एक समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गधा और खच्चर में क्या अंतर होता है. आज हम आपको गधा और खच्चर के बीच का अंतर बताएंगे और चीन में गधे की डिमांड क्यों.

गधा
1/5

बता दें कि खच्चर और गधा दोनों जानवर दिखने में काफी हद तक एक समान होते हैं. लेकिन इन दोनों के बीच कुछ जरूरी अंतर होता है. जहां गधा एक प्रकार का सामान्य जानवर है, जो नर गधा और मादा गधा की संतान होता है.
2/5

आपने अक्सर सुना होगा कि नर घोड़े और मादा गधे के संतान को खच्चर कहते हैं. लेकिन बता दें कि ये गलत है. नर घोड़े और मादा गधे के संतान को खच्चर नहीं हिनी कहते हैं. वहीं ये खच्चर जितने मजबूत नहीं होते हैं.
3/5

दरअसल खच्चर घोड़ा और गधा का संतान होता है. खच्चर नर गधा और मादा घोड़े के संतान को कहते हैं. इस प्रजाती की खास बात ये है कि दो खच्चर मिलकर संतान नहीं पैदा कर सकते हैं. क्योंकि उनके पास ऑड नंबर के क्रोमोंसोम्स होते हैं.
4/5

बता दें कि चीन में गधों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. क्योंकि वहां पर गधों के जरिए दवाई बनाई जाती है. चीन आज दुनियाभर में गधों के सबसे बड़े इंपोर्टर्स में से एक है. चीन में गधे के मांस से लेकर दूध, चमड़ी तक की बड़ी मांग है. इतना ही नहीं गधे का मांस चीन का सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है.
5/5

चीन को सबसे ज्यादा पाकिस्तान गधों का निर्यात कर रहा है. इसके लिए पाकिस्तान गधों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रहा है. आज के वक्त पाकिस्तान में 80 लाख लोग पशुपालन का काम करते हैं, पाकिस्तान से चीन को गधों निर्यात करने से लोगों की कमाई में 40 फीसदी बढ़ी है. पाकिस्तान में 80 लाख से ज्यादा लोग इसी व्यापार पर निर्भर है. दुनिया में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गधें निर्यात करता है.
Published at : 04 Aug 2024 10:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion