एक्सप्लोरर
घर गिराने का क्या है कानून? जान लीजिए आज
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. सरकार द्वारा किसी भी घर को गिराने पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर गिराने को लेकर आखिर क्या कानून है.
![सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. सरकार द्वारा किसी भी घर को गिराने पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर गिराने को लेकर आखिर क्या कानून है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/b47fde7b462b291e352f48461e4a22c31726806461253742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश में सेंट्रल डेमोलिशन एक्ट न होने के कारण अलग-अलग राज्यों में सरकारें अलग-अलग कानूनों के तहत घर गिराने की कार्रवाई करती हैं.
1/5
![बता दें इस तरह राज्यों में घर को गिराने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं. जैसे- सरकारी री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, गैरकानूनी निर्माण, अवैध बस्ती को हटाने कर काम, प्राकृतिक आपदा के बाद विकास, शहरीकरण, भूमि अधिग्रहण, मेंटिनेंस न होने के कारण जर्जर होने वाले घर और विरासत को सहेजने के लिए सरकार की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/775afdff3b7c031c6060412163d3fd623ecf6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें इस तरह राज्यों में घर को गिराने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं. जैसे- सरकारी री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, गैरकानूनी निर्माण, अवैध बस्ती को हटाने कर काम, प्राकृतिक आपदा के बाद विकास, शहरीकरण, भूमि अधिग्रहण, मेंटिनेंस न होने के कारण जर्जर होने वाले घर और विरासत को सहेजने के लिए सरकार की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई.
2/5
![ऐसी कार्रवाई के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नियम हैं. ऐसे मामले सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से चर्चा में आए हैं. यहां के नियम के अनुसार, प्रदेश में ऐसे मामलों में अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1973 के तहत कार्रवाई की जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/5af6b52657546cfe581d945079ff11e0360d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसी कार्रवाई के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नियम हैं. ऐसे मामले सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से चर्चा में आए हैं. यहां के नियम के अनुसार, प्रदेश में ऐसे मामलों में अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1973 के तहत कार्रवाई की जाती है.
3/5
![मकान को पूरा ढहाया जाना है या कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा या फिर जिसका घर तोड़ा जा रहा है वो क्या कर सकता है, इसकी पूरी जानकारी इस कानून में मिलती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/c5aef66859b9d58d845855ee675657b839d57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकान को पूरा ढहाया जाना है या कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा या फिर जिसका घर तोड़ा जा रहा है वो क्या कर सकता है, इसकी पूरी जानकारी इस कानून में मिलती है
4/5
![उत्तर प्रदेश के अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1973 की धारा 27 के अनुसार, ऐसी कार्रवाई तब की जाएगी जब घर या विकास कार्यों के मास्टर प्लान में नियमों का उल्लंघन किया गया हो साथ ही जरूरी मंजूरी भी ली गई हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/571b4ba1539b65227e9769bfee45ea7f69a5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश के अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1973 की धारा 27 के अनुसार, ऐसी कार्रवाई तब की जाएगी जब घर या विकास कार्यों के मास्टर प्लान में नियमों का उल्लंघन किया गया हो साथ ही जरूरी मंजूरी भी ली गई हो.
5/5
![मास्टर प्लान का उल्लंघन किया गया हो या फिर नियमविरुद्ध निर्माण किया जा रहा हो. इस स्थिति में प्रशासन बुलडोजर चलाकर निर्माण या घर को गिरा सकती है या फिर सिर्फ उस हिस्से को तोड़ सकता है जो विवादित हो. वहीं इसके लिए भी बकायदा आदेश जारी किया जाता है. यदि अवैध इमारत, मकान, घर को गिराने का आदेश जारी हो जाता है तो आने वाले 15 से 40 दिन के अंदर यह कार्रवाई की जाती है..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/65deeaba3b09884b7471881c886a96a935167.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मास्टर प्लान का उल्लंघन किया गया हो या फिर नियमविरुद्ध निर्माण किया जा रहा हो. इस स्थिति में प्रशासन बुलडोजर चलाकर निर्माण या घर को गिरा सकती है या फिर सिर्फ उस हिस्से को तोड़ सकता है जो विवादित हो. वहीं इसके लिए भी बकायदा आदेश जारी किया जाता है. यदि अवैध इमारत, मकान, घर को गिराने का आदेश जारी हो जाता है तो आने वाले 15 से 40 दिन के अंदर यह कार्रवाई की जाती है..
Published at : 20 Sep 2024 10:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion