सपने में मौत देखने का क्या होता है मतलब, जानें इसके पीछे का साइंस
हालांकि साइंस इसके उलट बात कहता है. दरअसल साइंस में भी सपने के दौरान मौत हो जाने पर क्या सच में मौत हो जाती है? इस सवाल का जवाब है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के एक पेपर के अनुसार, कई शरणार्थियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थानांतरित होने के बाद शुरुआती सालों में अवसाद और चिंता सबसे ज्यादा रही.
बाद के सालों में ये दरें कम हो गईं. उस चिंता के कारण रात में भय पैदा हो सकता है, जिससे हृदय संबंधी घटनाएं हो सकती हैं, जो अंततः कमजोर व्यक्तियों की जान ले लेती हैं. ये घटनाएं रात में सोने के दौरान आए सपनों के कारण थीं.
ये स्पष्ट नहीं है, और वास्तव में ये जानकारी भी नहीं है कि क्या रिपोर्ट किए गए ये मामले उन सपनों का परिणाम थे जिनमें उन्हें अपनी मौत दिखाई दी थी।
हालांकि साइंस के अनुसार, पैरासोमनिया (नींद संबंधी विकार) जैसे रात में सपने के दौरान भय, और नींद के दौरान अचानक मौत हो जाने के बीच कुछ संबंध जरुर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -