कितना होता है स्पेस में जाने वाले रॉकेट का वजन और किस रॉकेट का वजन रहा है सबसे ज्यादा?
दरअसल अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट का वजन कई तरह के मानकों पर निर्भर करता है. हालांकि ज्यादातर सबऑर्बिटल रॉकेटों का वजन 10,000 से 1,00,000 पाउंड के बीच होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं भारत के सबसे वजनी रॉकेट की बात करें तो वो एलवीएम-3 है. जिसका वजन 643 टन है. इस रॉकेट की लंबाई 363 फीट थी. जिसकी तुलना 36 मंजिला इमारत से की जा सकती है.
सबसे वजनी रॉकेट की बात करें तो वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी बना चुकी है. इस रॉकेट का परीक्षण अब भी जारी है.
स्पेसएक्स के इस रॉकेट का नाम स्टारशिप है, जिसका वजन लगभग 5,000 टन (11,000,000 पाउंड) है.
बता दें कि भारत में तीन रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन हैं. जिनमें विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र और डॉ अब्दुल कलाम द्वीप शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -