प्लास्टिक के एक्सेस कार्ड में ऐसा क्या होता है, जो आसानी से खुल जाता है लोहे का दरवाजा?
अमूमन अपनेे ऑफिस में एंट्री करने के लिए लोगों को एक्सिस कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन क्या आपके मन में कभी भी ये ख्याल आया है कि ये एक्सिस कार्ड काम कैसे करते हैं. आज हम यही बतानेे जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल एक्सिस कार्ड दो तरह के होते हैं संपर्क रहित कार्ड और चुंबकीय पट्टी कार्ड. हालांकि कुछ कार्ड ऐसे भी होते हैं जिनमें दोनों ही विशेषताएं होती हैं. जिन्हें संपर्क रहित चुंबकीय पट्टी कार्ड कहा जाता है.
संपर्क रहित कार्डों में आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक होती है, जिनकेे अंदर आंतरिक रूप से एक छोटा माइक्रोचिप और एंटीना लगा होता है. माइक्रोचिप एन्कोडेड डेटा रखता है जो पास में रखे जाने पर एंटीना के माध्यम से एक्सेस कार्ड रीडर तक जाता है. उसकेे बाद रीडर कार्ड के जरिए गेट खोलने वाले व्यक्ति को एक्सेस देकर गेट खोलता है या उसे रिजेेक्ट करता है.
चुंबकीय कार्ड में एक चुंबकीय पट्टी होती है जो पीछे की ओर स्थित होती है. येे पट्टी लोहे के कणों को रखती है जिन्हें कार्ड के कोड डेटा को शामिल करने के लिए अपनी ओर खींचा किया जाता है.
वहीं यदि कार्ड संपर्क रहित चुंबकीय पट्टी वाला है यानी दोनों ही विशेषताएं रखता है तो उस तरह का कार्ड दोनों प्रकार से कार्य करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -