अगर डीजल कार में गलती से पेट्रोल पड़ जाए तो क्या होगा?
आपको बता दें, पेट्रोल और डीजल दोनों के गुण अलग-अलग होते हैं. यही वजह है कि इन दोनों कारों का इंजन भी अलग-अलग तरह से डिजाइन होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में अगर डीजल वाली कार में पेट्रोल डाल दिया जाए तो वो गाड़ी सही ढंग से नहीं चलेगी. दरअसल, डीजल पेट्रोल के मुकाबले कम ज्वलनशील होती है और इसमें चिकनाई के गुण भी ज्यादा होती है.
साफ शब्दों में कहें तो अगर आपने अगर डीजल कार में पेट्रोल डाल दिया तो आपको अपनी गाड़ी ठीक कराने के लिए लंबा खर्च कराना पड़ेगा.
दरअसल, डीजल एक लुब्रिकेशन ऑयल के तौर पर काम करता है. जबकि पेट्रोल को इग्नाइट करने के लिए स्पार्कप्लग की जरूरत होती है. अगर पेट्रोल डीजल इंजन में पड़ा तो वह कार स्टार्ट करते ही इंजन के हर पार्ट तक पहुंच जाएगा और आपकी गाड़ी का हाल खराब कर देगा.
इसलिए गाड़ी में तेल डलवाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आपकी गाड़ी के इंजन के लिए जो ऑयल सही हो वही डलवाएं. यानी अगर आपकी गाड़ी पेट्रोल है तो उसमें पेट्रोल ही डलवाएं और अगर आपकी गाड़ी डीजल से चलती है तो उसमें डीजल ही डलवाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -