जब अंग्रेजों की साजिश के चलते भूख से तड़पकर मर गए 6 करोड़ भारतीय
![जब अंग्रेजों की साजिश के चलते भूख से तड़पकर मर गए 6 करोड़ भारतीय जब अंग्रेजों की साजिश के चलते भूख से तड़पकर मर गए 6 करोड़ भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/edb17a612b768d997fe079ecf1468caa41fde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इससे अंग्रेजों को ऐसा लगा कि अब बंगाल पर हमला होगा. इसलिए अंग्रेजों ने बंगाल के लोगों के घरों में रखा राशन जब्त कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![जब अंग्रेजों की साजिश के चलते भूख से तड़पकर मर गए 6 करोड़ भारतीय जब अंग्रेजों की साजिश के चलते भूख से तड़पकर मर गए 6 करोड़ भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/583cdd24d3cde81597a098949bd34bc383f50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दरअसल अंग्रेजों की ये मंशा थी कि यदि जापानी सैिक बंगाल पहुंच भी जाएं तो उन्हें खाने के लिए कुछ भी न मिले.
![जब अंग्रेजों की साजिश के चलते भूख से तड़पकर मर गए 6 करोड़ भारतीय जब अंग्रेजों की साजिश के चलते भूख से तड़पकर मर गए 6 करोड़ भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/e12b7268c238e0813a3207c2bdd14773cf7b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
उस समय एक ऐसा दौर देखने को मिला जो किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल जापानी सैनिक तो नहीं आए लेकिन बंगाल में भुखमरी जरूर फैल गई. खाने के लिए लोगों के पास अन्न का एक दाना तक नहीं बचा.
इसके बाद लोग भूख से तड़पकर मरने लगे. गांवों और खेतों में लाशें बिखरी दिखाई देने लगीं. इसी बीच चक्रवात से वहां की फसल भी तबाह हो गई.
इस भूखमरी में 40 लाख लोग बंगाल में तड़पकर मर गए. पूरे ब्रिटिश शासन के दौरान लगभग 6 करोड़ लोगों ने भूख से दम तोड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -