एक्सप्लोरर
कब भेजा जाता है काले रंग का दिल? बात बात पर ये भेज रहे हैं तो सही मतलब जान लीजिए
आज के दौर में अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा मौजूद हैं. इस कारण लोग फोन से ज्यादा चैट के माध्यम से बात करना पसंद करते हैं. चैट के दौरान एक दूसरे को इमोजी भी भेजते हैं.
![आज के दौर में अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा मौजूद हैं. इस कारण लोग फोन से ज्यादा चैट के माध्यम से बात करना पसंद करते हैं. चैट के दौरान एक दूसरे को इमोजी भी भेजते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/2cfaa2a79fac431d083f687016ed602f1714578213103906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन सवाल ये है कि क्या सबको इमोजी का अर्थ पता होता है? आपने कई बार ऐसा महसूस किया होगा कि कभी कभी बिना जानकारी के दूसरा इमोजी आप अपने दोस्तों को भेज देते हैं.
1/5
![आज के वक्त चैट के दौरान शॉर्टवर्ड के साथ ही इमोजी का अर्थ पता होना भी जरूरी है. क्योंकि हर इमोजी और रंगों का अर्थ अलग-अलग होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/e1a8a2d9371699a44e2a5f3ef0248ba6dd7cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के वक्त चैट के दौरान शॉर्टवर्ड के साथ ही इमोजी का अर्थ पता होना भी जरूरी है. क्योंकि हर इमोजी और रंगों का अर्थ अलग-अलग होता है.
2/5
![जैसे इमोजी में दिल कई रंग के होते हैं. कई बार लोग बिना जानकारी के फैशन के तौर पर एक-दूसरे को दिल भेज देते हैं. लेकिन असल में हर रंग के दिल का अर्थ अलग-अलग होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/bc1fb26d834e4131cd3e72ebb7cf343dac573.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसे इमोजी में दिल कई रंग के होते हैं. कई बार लोग बिना जानकारी के फैशन के तौर पर एक-दूसरे को दिल भेज देते हैं. लेकिन असल में हर रंग के दिल का अर्थ अलग-अलग होता है.
3/5
![लाल दिल का इमोजी प्यार और रोमांस को दर्शाता है. अगर किसी को व्हॉट्सएप चैट में बिना कहे प्यार दर्शाना होता है तो वो हार्ट बनाकर भेजते हैं. वहीं पीला दिल दोस्ती की शुद्धता को दर्शाता है. इसमें रोमांस का कोई भी एंगल नहीं छुपा होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/2087ee29c5553e114916fa3d865b316e6d037.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल दिल का इमोजी प्यार और रोमांस को दर्शाता है. अगर किसी को व्हॉट्सएप चैट में बिना कहे प्यार दर्शाना होता है तो वो हार्ट बनाकर भेजते हैं. वहीं पीला दिल दोस्ती की शुद्धता को दर्शाता है. इसमें रोमांस का कोई भी एंगल नहीं छुपा होता है.
4/5
![वहीं नीला दिल भरोसा और सुरक्षा को दर्शाता है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर हरा दिल का इस्तेमाल अच्छे स्वास्थ और समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/1ba04541731568ec8cb997f80fa0d246fc12f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं नीला दिल भरोसा और सुरक्षा को दर्शाता है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर हरा दिल का इस्तेमाल अच्छे स्वास्थ और समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है.
5/5
![अब बात करते हैं सफेद दिल की. दरअसल सफेद दिल का इस्तेमाल लोगों के बीच प्यार और स्नेह के लिए किया जाता है. इसके अलावा संवेदना व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है. वहीं काला दिल का इस्तेमाल उदासी और दर्द प्रकट करने के लिए किया जाता है. किसी का रिश्ता टूटने पर भी काला दिल इमोजी का यूज किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/46cb94f0ff3f261465bbf648581679c07afa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब बात करते हैं सफेद दिल की. दरअसल सफेद दिल का इस्तेमाल लोगों के बीच प्यार और स्नेह के लिए किया जाता है. इसके अलावा संवेदना व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है. वहीं काला दिल का इस्तेमाल उदासी और दर्द प्रकट करने के लिए किया जाता है. किसी का रिश्ता टूटने पर भी काला दिल इमोजी का यूज किया जाता है.
Published at : 01 May 2024 09:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion