मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे पर X का निशान क्यों नहीं होता है? यहां जानिए सच क्या है
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अगर किसी ट्रेन में बड़े अक्षरों में LV लिखा होता है तो इसका मतलब ट्रेन का लास्ट डिब्बा या लास्ट ट्रेन (Last Train) हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर किसी डिब्बे के पीछे X लिखा है तो इसका मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखिरी कोच है. यह सेफ्टी के लिए ट्रेन के आखिरी में लिखा होता है, जिससे स्टेशन मास्टर को समझ सके कि पूरी ट्रेन सही सलामत है और पूरी ट्रेन गुजर गई है.
अगर ट्रेन के डिब्बे के पीछे यह निशान नहीं हो तो स्टेशन मास्टर (Station Master) ट्रेन को रुकवा सकता है, क्योंकि इसका मतलब है कोई डिब्बा पीछे छूट गया है. ऐसे में तुरंत ट्रेन के इस डिब्बे की तलाश की जाती है. इस निशान के जरिए सभी ट्रेनों की सुरक्षा तय की जाती है. इस निशान के नहीं होने से ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है.
इसके अलावा, रात में इस बात का पता लगाने के लिए ट्रेनों के पिछले हिस्से पर ब्लिंक करने वाली लाल रंग की बत्ती भी लगी होती है. रात के अंधेरे में यह लाइट इस बात की जानकारी देती है कि कोई दूसरी ट्रेन जा रही है. इस स्थिति में ट्रेन का ड्राइवर यह समझ जाता है कि कोई ट्रेन आगे जा रही है और वह अपनी ट्रेन की स्पीड को कम कर सकता है. साथ ही काम करने वाले लोगों के लिए भी संकेत होता है कि ट्रेन अब गुजर चुकी है और वो अपना काम शुरू कर सकते हैं.
कई लोगों को लगता है कि मालगाड़ी के पीछे ये निशान नहीं होता है. दरअसल, मालगाड़ी में पीछे की तरफ गार्ड का केबिन लगा होता है, जो काफी छोटा है. हालांकि, उसपर भी यह निशान बना होता है, लेकिन मालगाड़ी में गार्ड के डिब्बे पर बना यह निशान बाकी ट्रेनों से थोड़ा छोटा होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -