कौनसी हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें? जान लीजिए नाम
दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में लगातार बदलाव होता रहता है, लेकिन कुछ ब्रांड हमेशा टॉप पर रहते हैं. इनमें रोल्स रॉयस, बुगाटी, पैगानी जैसी कारें शामिल हैं. इन कारों की कीमत करोड़ों में होती है और इन्हें बनाने में बेहद खास चीजों और तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिलहाल दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉप टेल को माना जाता है. इस कार की कीमत 251.24 करोड़ रुपये है. इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है.
इसके बाद इस लिस्ट में रोल्स रॉयस बोट टेल का नाम आता है. इस कार की कीमत 234.04 करोड़ रुपये है. वहीं तीसरे नंबर पर बुगाटी ला वोइचर नोइरे का नाम आता है, जिसकी कीमत 156.48 करोड़ रुपये है.
इसके बाद चौथे नंबर पर पगानी जोंडा एचपी बारचेटा जिसकी कीमत 142.37 करोड़ रुपये और पांचवे पर एसपी ऑटोमोटिव अल्ट्रा कार का नाम आता है. इस कार की कीमत फिलहाल 120.60 करोड़ रुपये है.
इसके बाद रोल्स रॉयस स्वेप्टेल, बुगाटी सेंटोडिएसी, मर्सिडीज मेबैक एक्सेलेरो, पगानी हुएरा कोडलुंगा, बुगाटी डिवो का नाम आता है. ये कारें दुनिया की टॉप 10 सबसे मंहगी कारों में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -