कौन से है दुनिया के सबसे खतरनाक चूहे?
काले चूहे (Black Rat): ये चूहे दुनिया भर में पाए जाते हैं और इन्हें रैट्स के नाम से भी जाना जाता है. ये चूहे कई तरह की बीमारियां जैसे प्लेग, टाइफाइड आदि फैलाते हैं. इन्हें खाद्य पदार्थों और फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनॉर्वे चूहे (Norway Rat): ये चूहे भी दुनिया भर में पाए जाते हैं और इन्हें ब्राउन रैट्स के नाम से भी जाना जाता है. ये चूहे काले चूहों से बड़े होते हैं और इन्हें भी कई तरह की बीमारियां फैलाने के लिए जाना जाता है.
जंगली चूहे: जंगली चूहे कई तरह के होते हैं और ये आमतौर पर इंसानों की बस्तियों से दूर रहते हैं. कुछ जंगली चूहे जहरीले होते हैं और इन्हें छूने से या इनके काटने से मौत भी हो सकती है.
बांस चूहा: ये चूहे दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं और इन्हें बांस के पौधों को नुकसान पहुंचाने के लिए जाना जाता है.
चूहे कई तरह की बीमारियों जैसे प्लेग, टाइफाइड, लेप्टोस्पायरोसिस आदि फैलाते हैं. इसके अलावा चूहे फसलों को नुकसान पहुंचाकर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. चूहे घरों में घोंसले बनाते हैं और तारों को काटकर बिजली का खतरा पैदा करते हैं. यही वजह है कि चूहों को लोग घरों में नहीं घुसने देना चाहते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -