किस देश में होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना, जानिए भारत का आंकड़ा
इंटरनेशनल रोड फेडरेशन द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड रोड स्टैटिस्टिक्स, 2022 के अनुसार पूरी दुनिया में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत वेनेज़ुएला देश में होती है. ये देश दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित एक देश है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेनेजुएला में प्रति 1,00,000 जनसंख्या पर 39.4 लोग सड़क दुर्घटना में मरते हैं. बता दें कि ये आंकड़ा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
वहीं अगर अपने देश भारत का आंकड़ा इससे अलग है. भारत में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की दर प्रति 1,00,000 जनसंख्या पर 9.5 व्यक्तियों की है. इन सभी लोगों के मरने का भी प्रमुख कारण गाड़ी चलाना, मोबाइल फोन चलाना, सीट बेल्ट आदि है.
वहीं भारत में 2013 में 1,37,572, 2014 में 1,39,671, 2015 में 1,46,555, 2016 में 1,51,192, 2017 में 1,50,003, 2018 में 1,57,593, 2019 में 1,58,984, 2020 में 1,38,383, 2021 में 1,53,972 और 2022 में 1,68,491 लोंगो की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है.
बता दें कि सड़क दुर्घटना में मरने के मुख्य कारण तेज गति से गाड़ी चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग, नशे में गाड़ी चलाना/शराब और नशीली दवाओं का सेवन, गलत साइड/लेन अनुशासनहीनता, लाल बत्ती जम्प करना, हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग ना करना, वाहन की स्थिति, मौसम की स्थिति, सड़क की स्थिति, चालक/साइकिल चालक/पैदल यात्री की गलती आदि शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -