दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है? मुंह से पूंछ के बीच में खड़ी हो जाएं कई गाड़ियां
इस समय दुनिया के सबसे बड़े सांपों की बात करें तो इसमें ग्रीन एनाकोंडा का नाम आता है. ये अमेजन के जंगलों में पाया जाता है. इस सांप में जहर नहीं होता, लेकिन ये इतना बड़ा होता है कि आसानी से किसी को भी निगल सकता है. इनकी लंबाई 6 से 10 मीटर तक होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, अगर आपको लगता है कि ये सांप दुनिया का सबसे बड़ा है तो आप गलत हैं. इतिहास में इससे भी बड़े-बड़े सांप हुए हैं. अब तक दुनिया का सबसे बड़ा सांप टाइटेनोबोआ था.
यह सांप डायनासोर काल में पाए जाते थे. ये इतने विशालकाय होते थे कि बड़े से बड़े जीव को आसानी से निगल जाते थे. यही वजह है कि कुछ लोग इन सांपों को मॉन्सटर स्नेक भी कहते थे.
माना जाता है कि ये सांप लगभग 1500 किलो वजनी और 50 लंबे होते थे. सबसे पहले इन सांपों के बारे में 2009 में कोलंबिया की खुदाई में पता चला था. दरअसल, यहां की एक खुदाई में इनके जीवाश्म मिले थे और तभी से इन्हें दुनिया का सबसे बड़ा सांप मान लिया गया.
आप जानकर हैरान होंगे कि साल 2018 में अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया कि अमेजन नदी में अभी भी ये सांप कहीं छिप कर रह रहे हैं. दरअसल अमेजन नदी दुनिया की उन बड़ी नदियों में शामिल है, जिनके बारे में अभी भी इंसानों को सब कुछ नहीं पता है.
बहुत से लोग इस सांप के नाम को समझ नहीं पाते. आखिर इस सांप का इतना अटपटा नाम क्यों पड़ा? चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी. दरअसल, इस सांप का नाम टाइटेनोबोआ इसलिए रखा गया क्योंकि वैज्ञानिक मानते हैं कि ये सांप टाइटेनिक जहाज जितना विशाल रहा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -