ये हैं भारत की 5 सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें, सफर इतना लंबा कि बैठे-बैठे थक जायेंगे!
विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी):- यह एक्सप्रेस ट्रेनों की एक सीरीज है, जो 4 अलग-अलग रूट्स पर चलती हैं. इस रेलगाड़ी का का सबसे लंबा रूट डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 4273 किमी लंबा है. इस सफर को यह ट्रेन 80 घंटे 15 मिनट में पूरा करती है. इस दौरान यह 9 राज्यों से गुजरते हुए करीब 55 स्टॉप लेती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिलचर एक्सप्रेस:- इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से होती है और या गुवाहाटी तक जाती है. जिसे 21 नवंबर 2017 में सिलचर तक बढ़ा दिया गया. यह भारत की दूसरी सबसे लंबे रूट वाली ट्रेन है.
हिमसागर एक्सप्रेस (जम्मू तवी से कन्याकुमारी):- यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है, जो तमिलनाडु के कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू और कश्मीर के बीच चलती है. दूरी और समय के मामले में यह इस समय भारत की तीसरी सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन है. 12 राज्यों से गुजरने के दौरान इस ट्रेन के 73 स्टॉप पड़ते हैं.
टेन जम्मू एक्सप्रेस (तिरुनेलवेली जम्मू):- तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से लगभग 3,631 किलोमीटर की दूरी तय करके यह ट्रेन जम्मू और कश्मीर में कटरा तक जाती है. रास्ते में पड़ने वाले 523 स्टेशनों में से यह ट्रेन सिर्फ 62 स्टेशनों पर ही रुकती है. इस सफर में कुल 71 घंटे 20 मिनट का समय लगता है.
नवयुग एक्सप्रेस (मैंगलोर से जम्मू):- यह एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है, जो जम्मू तवी से मैंगलोर सेंट्रल तक जाती है. इस दौरान ट्रेन 3607 किमी की दूरी तय करते हुए 61 स्टेशनों पर रुकती है. इस सफर में 68 घंटों का वक्त लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -