हवाई जहाज की सबसे सेफ सीट कौन-सी होती है?
जब भी कोई फ्लाइट बुक करता है तो वो अपनी मनपसंद सीट पाना चाहता है. किसी को विंडो सीट ज्यादा पसंद होती है तो किसी को लेेगरूम या वॉशरूम केे पास वाली सीट. लेकिन क्या आपको पता है कि एयरोप्लेेन की सबसे सेफ सीट कौनसी होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी भी फ्लाइट में शायद ही अपनी खुशी से कोई पीछे वाली सीट बुक करता हो, लेकिन क्या आपको पता है कि फ्लाइट की सबसे सेफ सीट वही होती है. अब आप सोचेंगे वो कैसे.
तो बता दें कि इसपर इंटरनेशनल रिसर्च की एक रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें उन्होंने फ्लाइट की सबसे सेफ सीट के बारे में रिसर्च की थी.
1989 में जब यूनाइटेड फ्लाइट 232 सिओक्स सिटी, आयोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तो उसमें सवार 269 लोगों में से 184 दुर्घटना में बच गए.
जिंदा बचे लोगों में से सबसेे ज्यादा फर्स्ट क्लास में पीछे, सामने की ओर बैठे थे. फिर भी, अमेरिकी पत्रिका TIME के एक सर्वेक्षण में विमान दुर्घटनाओं के 35 वर्षों के आंकड़ों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि एक हवाई जहाज केे बीच में पिछली सीटों पर बैठनेे वालों की मृत्यु दर सबसे कम 28 फीसदी थी. जबकि बीच की सीटों में यह संख्या 44 फीसदी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -