एक्सप्लोरर
हवाई जहाज या रॉकेट पीछे बनीं सफेद लाइन को धुआं समझने की गलती तो नहीं करते आप! यहां जानिए उसकी हकीकत
Airplane: आपने गौर किया होगा कि कभी-कभी हवाई जहाजों के पीछे सफेद रंग की लकीरें बनती चली जाती हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि ये लकीरें हवाई जहाज से निकलने वाला धुआं है, हालांकि ऐसा नहीं होता है.
हवाई जहाज से निकलने वाले धुएं को कंट्रेल्स कहते हैं. (सोर्स: गूगल)
1/5

NASA की एक रिपोर्ट बताती है कि विमान के पीछे आसमान में बनने वाली इन सफेद लकीरों को कंट्रेल्स कहते हैं. दरअसल, कंट्रेल्स भी एक प्रकार से बादल ही होते हैं, लेकिन ये बादल आम बादलों से अलग होते हैं. ये बादल सिर्फ हवाई जहाज या रॉकेट के गुजरने के बाद ही बनते हैं.
2/5

रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के बादल तभी बनते हैं जब विमान धरती से लगभग 8 किलोमीटर ऊपर और -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में उड़ रहा हो. रॉकेट या हवाई जहाज के एग्जॉस्ट से एरोसॉल्स निकलते हैं और आसमान की नमी इन एरोसॉल्स से साथ जम कर कंट्रेल्स बनाती है.
Published at : 23 Dec 2022 01:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























