भारतीय नोट पर जो बापू की फोटो है, उसे किसने क्लिक किया था? ये रहा इतिहास
कई लोगों को लगता है कि नोट पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर असली नहीं बल्कि कैरिकेचर (Caricature) है. मगर असलियत में बापू के चेहरे की यह फोटो एक बड़े फोटो को क्रॉप करके ली गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहात्मा गांधी की यह तस्वीर अप्रैल 1946 को एक अनजान फोटोग्राफर ने ली. यह तस्वीर उस वक्त खींची गई जब महात्मा गांधी ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड फ्रेडेरिक विलियम पेथिक-लॉरेंस से मिलने गए थे.
लॉर्ड फ्रेडेरिक भारत और बर्मा के सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. यह तस्वीर तत्कालीन वॉयसरॉय के घर पर ली गई थी, जिसे आज हम राष्ट्रपति भवन के नाम से जानते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 1996 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 10 रुपये और 100 रुपये के नोट जारी किए. इन्हें गांधी सीरीज बैंकनोट्स भी कहते हैं.
इन नोटों पर बापू की ओरिजनल फोटो का मिरर इमेज प्रिंट किया गया. कुछ महीनों के भीतर गांधी सीरीज के अन्य नोट्स जैसे मार्च, 1997 में 50 रुपये, अक्टूबर 1997 में 500 रुपये, नवंबर 2000 में 1000 रुपये, अगस्त 2001 में 20 रुपये और नवंबर 2001 में 5 रुपये के नोट गांधी सीरीज के अंतर्गत जारी किए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -