एक्सप्लोरर
हमेशा दीवार में ऊपर की तरफ ही क्यों लगाए जाते हैं एसी, इस फैक्ट पर नहीं गया होगा आपका ध्यान
एसी चलाने के बाद अपने कमरे के तापमान को चेक करेंगे तो नीचे फर्श की तरफ का तापमान कम होगा और कमरे की छत का तापमान अधिक होगा. दरअसल, एसी से निकलने वाली ठंडी हवा लगातार नीचे की ओर जाती है.

फरवरी की शुरुआत हो चुकी है और ठंड धीरे-धीरे रुख्सत होने लगी है. ऐसे में प्रचंड गर्मी का ख्याल अभी से आना लाजमी है. पिछले साल गर्मी ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और लोगों के घरों में लगे एसी भी फेल हो गए थे. ऐसे में इस बार की गर्मियां क्या हाल करने वाली हैं, यह बात सोचकर ही लोग परेशान हो रहे हैं.
1/5

गर्मियों से छुटकारा दिलाने के लिए अभी भी एसी को सबसे बढ़िया ऑप्शन माना जाता है. हालांकि, क्या आपके मन में कभी ख्याल आया है कि एसी को हमेशा दीवार में ऊपर की तरफ ही क्यों लगाए जाते हैं?
2/5

कमरे की दीवार पर एसी को ऊपर लगाने का सीधा कारण कमरे की ठंडक और हवा से है. इसके पीछे हवाओं का विज्ञान है. आपने पढ़ा होगा कि गर्म हवा हल्की होती है और ऊपर की ओर उठती है, जबकि ठंडी हवा भारी होती है.
3/5

एसी को कमरे की दीवार पर ऊपर की तरफ लगाने का साइंस भी इसी में छिपा हुआ है. एसी से निकलने वाली हवा ठंडी होती है और कमरे में मौजूद हवा गर्म होती है. ठंडी हवा भारी होती है, जो नीचे की तरफ जाती है. वहीं, गर्म हवा ऊपर की ओर उठती है.
4/5

आप कभी भी एसी चलाने के बाद अपने कमरे के तापमान को चेक करेंगे तो नीचे फर्श का तापमान कम होगा और कमरे की छत का तापमान अधिक होगा. दरअसल, एसी से निकलने वाली ठंडी हवा लगातार नीचे की ओर जाती है.
5/5

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर एसी को नीचे लगाया जाए तो क्या होगा? ऐसा करने पर ठंडी हवा नीचे ही रह जाएगी और गर्म हवा ऊपर. ऐसे में आपका कमरा पूरी तरह ठंडा नहीं हो पाएगा.
Published at : 04 Feb 2025 02:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion