हवाई जहाज की खिड़कियां गोल क्यों होती है? जानें कारण
हवाई जहाज में प्रयोग होने वाली विंडो को पूरी गोल नहीं लेकिन काफी हद तक इसी आकार में बनाया जाता है. इसका कारण यह है कि चौकोर आकार की विंडो हवा का दबाव नहीं झेल पाती है और वह चटक जाती है जबकि गोल विंडो हवा का दबाव झेल जाती है और चटकती नहीं है क्योंकि विंडो के घुमावदार होने से प्रेशर बंट जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब प्लेन आसमान में होती है तब हवा का दबाव प्लेन के अंदर बाहर दोनों तरफ होता है और यह दबाव बदलता भी रहता है इसलिए गोल विंडो हवाई जहाज में लगे होते है. गोल विंडो होने से हवाई जहाज की ऊंचाई और गति अधिक होने पर इसके टूटने की आशंका कम होती है.
हमेशा से हवाई जहाज की विंडो गोल नहीं थी बल्कि पहले चौकोर विंडो भी हुआ करता था. पहले हवाई जहाज की गति कम होती थी और ज्यादा ऊंचाई पर भी नहीं उड़ती थी और इन सब कारण से ज्यादा ईंधन की खपत होती थी. इसलिए इसमें बदलाव किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -