परफ्यूम की दुकान में क्यों रखे जाते हैं कॉफी के दाने? जवाब नहीं जानते होंगे आप
आपने भी ध्यान दिया होगा कि अधिकांश परफ्यूम स्टोर पर लोग कॉफी के दाने रखते हैं. क्या आप इसके पीछे वजह जानते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरफ्यूम की अच्छी खुश्बू के कारण लड़का-लड़की हर कोई उसका इस्तेमाल करता है. दुनियाभर में परफ्यूम का लाखों-करोड़ों रुपये का मार्केट है.
इतना ही नहीं कई परफ्यूम तो ऐसे होते हैं, जिनकी खुश्बू कपड़ों से कई दिनों तक नहीं जाती है. यही कारण है कि लोग ब्रांड देखकर परफ्यूम लेते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि परफ्यूम स्टोर में आखिर कॉफी के दाने यानी बीन्स को क्यों रखा जाता है. बता दें कि परफ्यूम स्टोर पर बहुत सारे परफ्यूम का टेस्ट करने के कारण असली सुंगध नहीं मिल पाती है.
कॉफी बीन्स असल में परफ्यूम की सुगंध को अवशोषित करते हैं. जिससे परफ्यूम खरीदने वालों को असली परफ्यूम की खुश्बू का एहसास हो पाता है. यही कारण है कि सभी अच्छे परफ्यूम स्टोरी में कॉफी बिन्स रखा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -