हाथी के दांत इतने महंगे क्यों बिकते हैं, आखिर इनका ऐसा क्या बनता है?
हम बचपन से हाथी दांत की कीमतों के बारे में सुनते आ रहे हैं. लेकिन हर बार इसके बारे में सुनकर हैरानी होती है कि आखिर ये इतना महंगा क्यों होता है. और सबसे बड़ी बात की बाजार में इसकी इतनी मांग क्यों है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, हाथी दांत आभूषण बनाने के लिए उपयोग किए जाते हैं. इससे गले में पहनने के लिए हार, कलाइयों में पहनने के लिए चूड़ियां और बटन जैसे आभूषण बनाए जाते हैं.
इसके महंगा बिकने के पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं समाज के कुछ बड़े लोग. दरअसल, संभ्रांत लोगों में यह स्टेटस सिंबल का विषय होता है.यही वजह है कि ये इतना महंगा बिकता है.
आपको बता दें, पुराने समय में भी राजघराने के लोगों में इससे बने आभूषणों की बहुत मांग थी. कई विशेष जगहों पर तो हाथी दांत आम संस्कृति का हिस्सा भी था.
हाथी के दांत की मांग धार्मिक कारणों और अंधविश्वास के चलते भी है. आपको बता दें, हिंदुओं के देवता श्री गणेश को हाथी के मुख के स्वरूप दिखाया गया है. जिसमें हाथी दांत बाहर निकलते हुए दिखते हैं.
हालांकि, हाथियों के दांत का कारोबार गैरकानूनी है. इससे संबंधित कारोबार करने पर 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम' की 'धारा 9' के तहत कानूनी कार्रवाई की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -