एक्सप्लोरर
काले क्यों होते हैं बारिश के बादल? जानिए इसके पीछे का साइंस
आपने अक्सर बारिश के समय या बारिश होने से पहले काले घने बादल देखे होंगे, लेकिन ऐसा होता क्यों है? आज हम इसके पीछे का साइंस जानते हैं.

इस समय भारत के कई क्षेत्रों में बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन होने की खबरें आ रही हैं. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान में बता दिया था कि अगस्त और सितंबर के महीने में भारत में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी.
1/5

काले बादल का दिखना बारिश का संकेत माना जाता है, ऐसे में क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर ये बादल काले होते क्यों हैं?
2/5

दरअसल बादलों में मौजूद पानी की बूंदें या महीन कण सूर्य की किरणों को रिफ्लेक्ट कर देते हैं, जिसके चलते वो सफेद दिखते हैं.
3/5

वहीं एक बादल जितना पानी की बूंदों और बर्फ के क्रिस्टल्स को इकट्ठा करता है वो उतना ही मोटा और डेंस होता जाता है.
4/5

ऐसे में बादल जितना मोटा होता है वो उतना ही ज्यादा प्रकाश को बिखेरता है. यही वजह है कि कम लाइट बादलों के आर-पार जा पाती है.
5/5

बारिश के बादल के निचले भाग के कणों केपास बिखेरने के लिए ज्यादा लाइट नहीं पहुंच पाती. यही बादल जमीन पर खड़े लोगों को नीचे से काले दिखते हैं. जबकि ऊपर से वो सफेद होते हैं. बता दें घने और ऊंचे बादल भी नीचे से सफेद दिखाई देते हैं.
Published at : 13 Aug 2024 08:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion