Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रक के पीछे दोनों साइड में रबड़ बैंड क्यों लटकाए जाते हैं? जानिए कारण
ट्रक पर चलने की वजह से या फिर फ्रिक्शन की वजह से स्थैतिक चार्ज (आवेश) इकठ्ठा हो जाता है. स्थैतिक चार्ज आ जाने की वजह से ट्रक में स्पार्क होने का खतरा रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे ट्रक में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए ट्रक में इस चैन को बांध दिया जाता है. क्योंकि ये चैन नीचे धरती से टच हो रही होती है, इसलिए सारा चार्ज इसके जरिए पृथ्वी में चला जाता है और ट्रक सुरक्षित रहता है.
ट्रक पर आने वाले पूरे चार्ज को यह चैन अर्थ में भेज देती है. यह चैन किसी धातु की बनी होती है, जैसे लोहा या फिर कोई अन्य धातु जो विद्युत की अच्छी चालक होती है.
भारत में ज्यादातर लोग लोहे ही जंजीर को टांग लेते हैं, इसके अलावा बाजार में ये चैन अलग से भी मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -