अमेरिका के झंडे में क्यों लगे हैं इतने सितारे? खास है वजह
अमेरिकी झंडे की 13 धारियां संयुक्त राज्य अमेरिका के 13 मूल कालोनियों का प्रतिनिधित्व करती हैं. ये 13 कालोनियां ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होकर संयुक्त राज्य अमेरिका बनी थीं. इन 13 कालोनियों ने मिलकर 1776 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें अमेरिकी झंडे में 50 सितारे संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जब कोई नया राज्य अमेरिकी संघ में शामिल होता है, तो झंडे में एक और सितारा जोड़ा जाता है.
झंडे में सितारों को पांच पंक्तियों में बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक पंक्ति में छह सितारे होते हैं. यह व्यवस्था 1960 में अलास्का और हवाई राज्यों के संघ में शामिल होने के बाद अपनाई गई थी.
गौरतलब है कि अमेरिकी झंडे का डिजाइन समय-समय पर बदला है. 1777 में कंटिनेंटल कांग्रेस ने एक कमेटी को झंडे का डिजाइन बनाने का जिम्मा सौंपा था. इस कमेटी ने 13 धारियों और 13 सितारों वाला एक झंडा डिजाइन किया था.
अमेरिकी झंडा सिर्फ एक कपड़ा नहीं है, बल्कि यह अमेरिकी लोगों की एकता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रतीक है. यह झंडा अमेरिकी सैनिकों के बलिदान और देश के इतिहास को याद दिलाता है.
अमेरिकी झंडे में 50 सितारे और 13 धारियां संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास और उसकी राजनीतिक व्यवस्था को दर्शाती हैं. यह झंडा अमेरिकी लोगों के लिए एक राष्ट्रीय प्रतीक है और यह देश की एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -