पाकिस्तान के खिलाफ जंग के बीच भारतीय सेना ने क्यों ऑर्डर किए थे हजारों कंडोम?, कहां हुआ था इस्तेमाल?
ये कहानी 3 दिसंबर 1971 की है, जो 16 दिसंबर 1971 तक चली थी. इस जंग में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय एयरबेस को टारगेट किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन उधर दूसरी तरफ भारतीय सेना अपनी रणनीति के तहत पाकिस्तान पर हमला कर रही थी. भारतीय सेना कई मोर्चे से पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला कर रही थी.
इसमें एक मोर्चा चटगांव पोर्ट भी था. जहां भारतीय सैनिकों का प्लान पाकिस्तानी जहाजों को निशाना बनाना था. लेकिन इन जहाजों को उड़ाना इतना आसान नहीं था.
उस वक्त इन जहाजों को उड़ाने के लिए जहाज के नीचे limpet mine लगाना होता था, लेकिन यह 30 मिनट में ही फट जाता था. इस समस्या के समाधान के लिए इसको कंडोम में रखकर ले जाने पर विचार किया गया था.
जानकारी के मुताबिक इसके बाद कंडोम का आर्डर दिया गया था और मिशन के तहत पाकिस्तानी जहाजों को उड़ाया गया था. इस मिशन में भारतीय वायु सेना ने भी अहम रोल निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -