सुबह सवेरे चिड़िया चहचहाना क्यों शुरू कर देती हैं? जानिए क्या कहता है साइंस
सुबह-सवेरे चिड़िया चहचहाना शुरू कर देती हैं. इसे गुनगुनाना भी कहते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि चिड़िया सुबह -सुबह ही क्यों चहचहाती हैं? कई वैज्ञानिकों ने इसपर रिसर्च की है, और इसकी अलग-अलग वजह बताई हैं. रिसर्च में सामने आया है कि चिड़ियों के गुनगुनाने की वजह भी अलग-अलग हो सकती है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाइंस एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चिड़ियों के गुनगुनाने की एक वजह हॉर्मोंस का उतार-चढ़ाव है. एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि शाम और रात के समय चिड़ियों में स्लीप हॉर्मोंस का स्तर हाई हो जाता है. जैसे-जैसे सुबह होने के करीब आती है, यह हॉर्मोन का स्तर तेजी से घटने लगता है. इस समय ये ज्यादा एनर्जी महसूस करती हैं. फिर नींद का असर कम होने की वजह से चिड़ियां चहचहाने लगती हैं.
एक अन्य रिसर्च में यह बात सामने आई कि चिड़ियों के ऐसा करने की वजह एंड्रोजन हॉर्मोन है. एंड्रोजन सेक्स हॉर्मोन का एक ग्रुप होता है. जब चिड़ियों में इस हॉर्मोन का स्तर बढ़ता है तो ये मिलन के लिए तैयार होती हैं. सुबह के समय जब नर चिड़िया तेज आवाज में गुनगुनाती है तो उनमें इस हॉर्मोन का स्तर बढ़ने लगता है. वहीं नर चिड़िया की आवाज सुनकर मादा में भी इस हॉर्मोन का स्तर बढ़ जाता है.
कुछ खास प्रजाति की चिड़ियों के गुनगुनाने का एक निश्चित समय भी होता है. जैसे- मिनाह प्रजाति की चिड़ियों के लिए अप्रैल से जून का समय ब्रीडिंग सीजन का रहता है. इस दौरान ये सुबह सबसे ज्यादा गुनगुनाती हैं. इसके उलट गौरेया चिड़िया सालभर गुनगुनाती है.
एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि अधिकतर चिड़ियों की मौत रात के समय होती है. मौत होने पर चिड़िया सुबह के समय दूसरी चिड़िया को तेज आवाज में चिल्लाकर यह बात बताती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -