एक्सप्लोरर
बारिश के समय कैसे फटता है बादल, इसको क्यों माना जाता है सबसे खतरनाक
मानसून आने के साथ भारी बारिश,बिजली गिरने और बादल फटने की खबरें आना शुरू हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के समय बादल क्यों फटता है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.

बारिश के समय पहाड़ी इलाकों में बादल फटने एक सामान्य घटना मानी जाती है. हालांकि बादल फटने से कई बार भारी नुकसान भी होता है.
1/7

बारिश के समय आपने देखा होगा कि खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने से कई बार भारी तबाही आती है. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर बादल क्यों फटता है.
2/7

हिमाचल और उत्तराखंड में हर साल मानसून के समय बादल फटने की घटनाएं होती है. इन घटनाओं में कई बार जान-माल का नुकसान भी होता है. बादल फटने की ज्यादातर घटनाएं मॉनसून में ही सामने आती हैं.
3/7

आम इंसान सोचते हैं कि किसी गुब्बारे की तरह ही बादल फटता है. हालांकि ये भी सच है कि जहां पर बादल फटता है, वहीं पर एक साथ ही बहुत तेज बारिश होता है, ये इतना तेज होता है कि पहाड़ों को भी गिरा देता है
4/7

आईएमडी के मुताबिक अगर एक जगह पर एक घंटे में 100 MM बारिश होती है, तो इसे बादल फटना कहा जाता है. ये ठीक उसी तरह है जैसे पानी का गुब्बारा अगर कहीं पर फोड़ दिया जाए तो अचानक से सारा पानी एक जगह गिर जाता है. इस घटना को Cloudburst या Flash Flood भी कहा जाता है.
5/7

जानाकारी के मुताबिक जब बहुत ज्यादा नमी वाले बादल एक ही जगह पर इकट्ठे होते हैं, तो वहां मौजूद पानी की बूंदें आपस में मिलती हैं. इसके भार से बादल का घनत्व बढ़ जाता है और अचानक से बहुत तेज बारिश शुरू हो जाती है.
6/7

बता दें कि ज्यादातर बादल फटने की घटनाएं पहाड़ों पर घटती हैं, इसका कारण है कि पानी से भरे बादल हवा के साथ उड़ते हैं. ऐसे में कई बार वो पहाड़ों के बीच फंस जाते हैं और पहाड़ों की ऊंचाई के कारण ये आगे नहीं बढ़ पाते हैं. पहाड़ों के बीच फंसते ही ये बादल पानी में परिवर्तित हो जाते हैं और एक ही जगह पर बरसने लगते हैं. बादलों की डेंसिटी पहले से काफी ज्यादा होती है, इस कारण बहुत तेज बारिश होना शुरू हो जाता है.
7/7

इतना ही नहीं बादल फटने स्थितियां गंभीर हो जाती हैं. नदी, नालों में अचानक से पानी का स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो जाते हैं. वहीं पहाड़ों पर ढलान वाले रास्ते होते हैं, ऐसे में पानी रुक नहीं पाता बल्कि तेजी से नीचे की ओर बहता है. ऐसे में ये पानी अपने साथ मिट्टी, कीचड़, पत्थरों के साथ-साथ पशु, इंसान या जो भी चीजें सामने आती हैं, सबको बहाकर ले जाता है.
Published at : 07 Jul 2024 04:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion