सुन्न क्यों पड़ जाते हैं हाथ पैर? जान लीजिए आज
जब कोई तंत्रिका किसी हड्डी या मांसपेशी के द्वारा दब जाती है, तो वो जगह सुन्न हो सकती है. यह अक्सर गलत तरीके से बैठने, सोने या किसी चीज को लंबे समय तक पकड़ने के कारण होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह एक ऐसी स्थिति है जिसमें तंत्रिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. यह मधुमेह, विटामिन की कमी, किडनी की बीमारी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हो सकता है.
इसके अलावा जब किसी अंग में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है, तो वो जगह सुन्न हो सकती है. यह धमनी का सख्त होना, रक्त का थक्का बनना या अन्य हृदय संबंधी समस्याओं के कारण हो सकता है.
साथ ही गर्दन या पीठ में चोट या डिस्क की समस्या के कारण तंत्रिकाएं दब सकती हैं, जिससे हाथ या पैरों में सुन्नपन हो सकता है. वहीं विटामिन बी-12 की कमी से तंत्रिकाओं को नुकसान हो सकता है और सुन्नपन हो सकता है.
बता दें सुन्नपन का उपचार उसके कारण पर निर्भर करता है. कुछ मामलों में सुन्नपन अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में इलाज की जरुरत होती है.
गौरतलब है कि यदि आप लंबे समय से सुन्नपन का महसूस कर रहे हैं या यदि यह आपके दैनिक जीवन में परेशानी हो रही है, तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -