एक्सप्लोरर
क्यों आइसक्रीम टेस्टर हमेशा सोने की चम्मच का ही इस्तेमाल करते हैं? ये है वजह
आइसक्रीम टेस्टर हमेशा आइसक्रीम को टेस्ट करने के लिए गोल्ड स्पून का प्रयोग करते हैं, लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं?
![आइसक्रीम टेस्टर हमेशा आइसक्रीम को टेस्ट करने के लिए गोल्ड स्पून का प्रयोग करते हैं, लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/df95a1ead6b6347b5215ad452fc840b71717580402946742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमतौर पर हर व्यक्ति आइसक्रीम अलग-अलग चम्मचों से खाता है, लेकिन क्या आपने आइसक्रीम सोने की चम्मच से चखी है?
1/5
![अब आप सोच रहे होंगे कि सोने की चम्मद से आइसक्रीम का क्या संबंध? तो बता दें कि आइसक्रीम का सोने की चम्मच से गहरा संबंध है. दरअसल पेशेवर रूप से आइसक्रीम को चखने वाले लोग इसे चखने के लिए सोने की चम्मच का ही इस्तेमाल करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/8fa6da9b8e3f099296d605dc54c25742ef497.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब आप सोच रहे होंगे कि सोने की चम्मद से आइसक्रीम का क्या संबंध? तो बता दें कि आइसक्रीम का सोने की चम्मच से गहरा संबंध है. दरअसल पेशेवर रूप से आइसक्रीम को चखने वाले लोग इसे चखने के लिए सोने की चम्मच का ही इस्तेमाल करते हैं.
2/5
![अब आप इसके पीछे की वजह सोच रहे होंगे तो बता दें कि पेशेवर रूप से आइसक्रीम को चखने वाले लोग ज्यादातर गोल्ड की चम्मच का ही प्रयोग करते हैं. जिसके पीछे की वजह सोने का कोई स्वाद न होना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/a0b4d0d587a338a62b5e128f8ac1ca778ff52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब आप इसके पीछे की वजह सोच रहे होंगे तो बता दें कि पेशेवर रूप से आइसक्रीम को चखने वाले लोग ज्यादातर गोल्ड की चम्मच का ही प्रयोग करते हैं. जिसके पीछे की वजह सोने का कोई स्वाद न होना है.
3/5
![दरअसल सोने का अपना कोई स्वाद नहीं होता, ऐसे में जब इस चम्मच से आइसक्रीम को चखा जाता है तो पूरी शुद्धता से मुंह में सिर्फ आइसक्रीम का ही स्वाद आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/24e948f57f66862baa451c977b77fa0bde7a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल सोने का अपना कोई स्वाद नहीं होता, ऐसे में जब इस चम्मच से आइसक्रीम को चखा जाता है तो पूरी शुद्धता से मुंह में सिर्फ आइसक्रीम का ही स्वाद आता है.
4/5
![बता दें कि आइसक्रीम को चखना भी एक पेशा है जिसके लिए जुबान के खास स्वाद की जरुरत होती है. दरअसल जब भी कोई कंपनी आइसक्रीम का नया फ्लेवर लांच करती है तो वो सबसे पहले अपनी कंपनी में पेशेवर रूप से मौजूद टेस्टर को ये टेस्ट करवाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/974ce64dcc37670342105a11461702df772bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि आइसक्रीम को चखना भी एक पेशा है जिसके लिए जुबान के खास स्वाद की जरुरत होती है. दरअसल जब भी कोई कंपनी आइसक्रीम का नया फ्लेवर लांच करती है तो वो सबसे पहले अपनी कंपनी में पेशेवर रूप से मौजूद टेस्टर को ये टेस्ट करवाती है.
5/5
![फिर वो व्यक्ति आइसक्रीम के टेस्ट को डिटेल में कंपनी को बताता है, जिसके बाद ही कंपनी अपनी आइसक्रीम मार्केट में लांच करती है. इस जॉब के लिए करोड़ों रुपये की सैलरी भी मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/fb8537e91a5580bceb2eb580a46d150abfe8d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर वो व्यक्ति आइसक्रीम के टेस्ट को डिटेल में कंपनी को बताता है, जिसके बाद ही कंपनी अपनी आइसक्रीम मार्केट में लांच करती है. इस जॉब के लिए करोड़ों रुपये की सैलरी भी मिलती है.
Published at : 05 Jun 2024 04:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)