समूह की तुलना में क्यों कम जीते हैं अकेले स्तनपायी जानवर?
लंबी आयु की वजह सामाजिक संगठन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जोड़ों में रहने वाली प्रजातियां अकेले रहने वाली प्रजाति के मुकाबले लंबा जीवन जीती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि लंबी आयु से संबंधित 262 जीन इसके जिम्मेदार होते हैं. इनमें से केवल 31 जीन ही सामाजिक और अकेलेपन से एक साथ संबंधित पाए गए हैं.
वहीं ये भी देखा गया है कि सामाजिक संगठनों में रहने वाले स्तनपायी जानवरों में बेहतर प्रतिरोध प्रक्रियाएं पाई जाती हैं.
जिसकी वजह से वो लंबी आयु जीते हैं. वहीं इसकी अपेक्षा जो जानवर समूह से बिछड़ जाते हैं या अकेले रहते हैं उनमें प्रतिरोध प्रक्रियाएं बेहतर नहीं होतीं. जिसके चलते इसका असर उनकी आयु पर भी देखने को मिलता है.
यही वजह है कि स्तनपायी जीव अक्सर संंगठन के साथ ही दिखते हैं. वो अकेले जीवन जीने के ज्यादा इच्छुक भी नहीं होते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -