इन जीवों के कान इतने बड़े क्यों हैं, क्या है इसके पीछे की वजह
बड़े कान वाले जीवों में सबसे पहले नाम हाथी का आता है. हाथी के कान दो मीटर से तीन मीटर लंबे होते हैं. सबसे बड़े कान अफ्रीकी हाथी के होते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि ये कान हाथी को सुनने में तो मदद करते ही हैं, लेकिन इसके साथ-साथ ये हाथी के शरीर के तापमान को भी नियंत्रण करने में मदद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला लाल कंगारु. लाल कंगारु दुनिया के सबसे बड़े कंगारुओं में से एक होते हैं. इनकी ऊंचाई पांच से 6 फीट होती है. इनके बड़े कान इन्हें आसपास के शिकारी और खतरों से बचने में मदद करते हैं.
तीसरे नंबर पर हैं फेनेक फॉक्स. दिखने में ये जानवर बहुत छोटा होता है, लेकिन इसके शरीर के हिसाब से इसके कान बड़े होते हैं. यह जीव उत्तरी अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान में पाया जाता है. इसके बड़े कान इसे शिकार खोजने में मदद करते हैं.
चौथे नंबर पर आते हैं आर्डवार्क. ये अफ्रीका के सबसे बड़े कीड़े खाने वाले जीव हैं. तीन से चार फीट लंबे यह जीव हाथी के संबंधी हैं और चीटियों से लेकर दीमक तक खा जाते हैं. इनके लंबे कान इन्हें शिकारियों से बचने में मदद करते हैं.
पांचवें नंबर पर आते हैं कैराकल. ये बिल्ली की प्रजाति का जीव है. इसके कान बेहद आकर्षक लगते हैं. ये जानवर लगभग साढ़े तीन फीट के होते हैं और शिकार करने में माहिर होते हैं. इनके बड़े कान इन्हें शिकार में मदद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -