एक्सप्लोरर
क्यों इतनी हिलती है कुत्ते की पूंंछ? वैज्ञानिकों ने खोला राज
कुत्ते कई लोगों को पसंद होते हैं, वहीं पालतू जानवर के रूप में सबसे ज्यादा कुत्ता ही पसंद किया जाता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कुत्ता इतनी पूंछ क्यों हिलाता है.

कुत्ते क्यों हिलाते हैं पूंछ (प्रतिकात्मक तस्वीर)
1/5

अक्सर लोग समझते हैं कि यदि कुुत्ता पूंछ हिला रहा हैै तो उसका मतलब है कि वो अपनी खुशी जाहिर कर रहा होता है. वहीं यदि वो पूंछ तेज हिला रहा है तो इसका मतलब हो कि वो खुशी ज्यादा जाहिर कर रहा है.
2/5

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा कुछ नहीं होता. दरअसल कुत्ता यदि पूंछ हिला रहा होता है तो उसका तरीके अलग-अलग होते हैं. कभी वो सिर को एक तरफ करकेे पूूंछ हिला रहा होता है तो खभी वो पीछे के हिस्से को थोड़ा टेढ़ा करके पूंछ हिलाता है.
3/5

अब आप सोच रहे हैं कि हम ये क्यों बता रहे हैं तो बता दें कि आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कुत्ते के उस पूंछ हिलाने के तरीके से ही उसकी भावनाएं तय होती हैं.
4/5

हाल ही में हुई रिसर्च के अनुसार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कुत्ता दाईं ओर अपनी पूंछ हिला रहा है तो इसका मतलब वो खुशी व्यक्त कर रहा है, लेकिन यदि वो बाईं ओर पूंछ हिला रहा है तो इसका मतलब है कि वो किसी दुख, डर या परेशानी में है.
5/5

वहीं विशेषज्ञ ये भी कहते हैं कि जब कुत्तों को पालतू बनाया जा रहा होगा उस समय उनसे कुछ खास करने की उम्मीद की गई होगी, वहीं जब उन्होंने पूंंछ हिलाना शुरू किया होगा तो उस समय उसे सराहा गया होगा. इसी कारण कुत्तों ने पूंछ हिलाना शुरू कर दिया. हालांकि इसपर अब भी शोध जारी है.
Published at : 25 Jan 2024 02:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
