एक्सप्लोरर
मच्छर के काटने पर खुजली क्यों होती है...इसके पीछे है कमाल की साइंस
इन दिनों लोग गर्मी से ज्यादा मच्छरों से परेशान हैं. आप शाम के वक्त कहीं भी चले जाइए मच्छर आपको घेर लेंगे. यहां तक कि घर में भी ये आपका खून चूसने चले आते हैं.
![इन दिनों लोग गर्मी से ज्यादा मच्छरों से परेशान हैं. आप शाम के वक्त कहीं भी चले जाइए मच्छर आपको घेर लेंगे. यहां तक कि घर में भी ये आपका खून चूसने चले आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/9f99cec5562cfb556e72265c64dbab581714321361365617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये समय मच्छरों के प्रजनन का होता है. पर्यावरण में हल्की गर्मी इनके प्रजनन के लिए बेस्ट है. यही वजह है कि आजकल आपको हर तरफ मच्छर ही मच्छर नजर आते होंगे.
1/5
![मच्छरों के खून चूसने से ज्यादा परेशानी उनके काटने के बाद स्किन पर होने वाली खुजली से होती है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर मच्छरों के काटने के बाद इतनी ज्यादा खुजली क्यों होती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/8b7aefa30181673e182479391b579b67aaa4f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मच्छरों के खून चूसने से ज्यादा परेशानी उनके काटने के बाद स्किन पर होने वाली खुजली से होती है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर मच्छरों के काटने के बाद इतनी ज्यादा खुजली क्यों होती है?
2/5
![चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसल, जब मच्छर आपको काटता है तो वह अपनी सूंड को आपकी त्वचा में घुसा देता है और आपका खून चूसता है. हालांकि, इस दौरान मच्छर की सूंड में से निकल कर उसकी लार आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/04d7965cd19270ffbb99003c9ca75f7454a2d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसल, जब मच्छर आपको काटता है तो वह अपनी सूंड को आपकी त्वचा में घुसा देता है और आपका खून चूसता है. हालांकि, इस दौरान मच्छर की सूंड में से निकल कर उसकी लार आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है.
3/5
![जैसे ही ये लार हमारे शरीर में जाता है, हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है और इसके खिलाफ प्रतिक्रिया करने लगता है. इसी प्रतिक्रिया की वजह से मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली होती है और वहां हल्का सा सूजन हो जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/c22af84b2e93782efa59cafe7a08f7616a97a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसे ही ये लार हमारे शरीर में जाता है, हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है और इसके खिलाफ प्रतिक्रिया करने लगता है. इसी प्रतिक्रिया की वजह से मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली होती है और वहां हल्का सा सूजन हो जाता है.
4/5
![बता दें, आपको हमेशा मादा मच्छर काटती है. दरअसल, नर मच्छर किसी को भी नहीं काटते. रिसर्च कहता है कि सिर्फ मादा मच्छर ही लोगों का खून चूसती है. ऐसा वह प्रजनन करने और बच्चे पैदा करने के लिए करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/09ef1ec564fe89fa37f98c8baf36067053b63.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, आपको हमेशा मादा मच्छर काटती है. दरअसल, नर मच्छर किसी को भी नहीं काटते. रिसर्च कहता है कि सिर्फ मादा मच्छर ही लोगों का खून चूसती है. ऐसा वह प्रजनन करने और बच्चे पैदा करने के लिए करती है.
5/5
![कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटता है. दरअसल, ऐसा शरीर के गंध और खून के प्रकार की वजह से होता है. गर्मी के मौसम में शरीर से निकलने वाला पसीना मच्छरों को आकर्षित करता है. यही वजह है कि गर्मी में मच्छर आपको ज्यादा घेरते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/d9f841dc6246ca516c29b41b51adce4757fe1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटता है. दरअसल, ऐसा शरीर के गंध और खून के प्रकार की वजह से होता है. गर्मी के मौसम में शरीर से निकलने वाला पसीना मच्छरों को आकर्षित करता है. यही वजह है कि गर्मी में मच्छर आपको ज्यादा घेरते हैं.
Published at : 28 Apr 2024 09:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)