मच्छर के काटने पर खुजली क्यों होती है...इसके पीछे है कमाल की साइंस
मच्छरों के खून चूसने से ज्यादा परेशानी उनके काटने के बाद स्किन पर होने वाली खुजली से होती है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर मच्छरों के काटने के बाद इतनी ज्यादा खुजली क्यों होती है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसल, जब मच्छर आपको काटता है तो वह अपनी सूंड को आपकी त्वचा में घुसा देता है और आपका खून चूसता है. हालांकि, इस दौरान मच्छर की सूंड में से निकल कर उसकी लार आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है.
जैसे ही ये लार हमारे शरीर में जाता है, हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है और इसके खिलाफ प्रतिक्रिया करने लगता है. इसी प्रतिक्रिया की वजह से मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली होती है और वहां हल्का सा सूजन हो जाता है.
बता दें, आपको हमेशा मादा मच्छर काटती है. दरअसल, नर मच्छर किसी को भी नहीं काटते. रिसर्च कहता है कि सिर्फ मादा मच्छर ही लोगों का खून चूसती है. ऐसा वह प्रजनन करने और बच्चे पैदा करने के लिए करती है.
कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटता है. दरअसल, ऐसा शरीर के गंध और खून के प्रकार की वजह से होता है. गर्मी के मौसम में शरीर से निकलने वाला पसीना मच्छरों को आकर्षित करता है. यही वजह है कि गर्मी में मच्छर आपको ज्यादा घेरते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -